शुरू हुई कड़ाके की ठंड,प्रशासन का कोई इंतजाम नहीं,लोग ठंड से है बेहाल

  • “का बरखा जब कृषी सुखानी ” -यही कहावत प्रतापगढ जिले पर लागू हो रही हैं।
  •  प्रतापगढ :जिले  में कड़ाके की ठंड का आगाज शुरू ।
  • प्रतापगढ़  में अभी तक शासन प्रशासन द्वारा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं  है ।
  • किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों रेलवे स्टेशनों , बस अड्डों , रैन बसेरों पर शासन की तरफ से अलाव की ब्यवस्था नहीं की गई है ।
  • मरीजों व तीमारदारों की अस्पतालों  में आने वाले लोगों को देर सबेर होने से बस अड्डों , स्टेशनों पर रात्रि गुजारने वालों राहगीरों को ठंड से निजात पाने के लिए अलाव की कोई  सुविधा नहीं  है ।
  • जनपद में कड़ाके की ठंड में मुसाफिरों का हाल बेहाल ट्रेनो की लेट लतीफी ने मुसाफिरों का जीना दुश्वार कर दिया है ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें