लखनऊ के इन्दिरा नगर में स्थित इरम गर्ल्स डिग्री कालेज की बी०एड०, बी०टी०सी० और स्नातक छात्राओं ने इन्दिरा नगर की मलिन बस्ती में गर्म कपड़े बांटे. इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.

बांटे गये ऊनी वस्त्र व जूते-

  • इस कड़कड़ाती ठण्ड में लखनऊ के एक कॉलेज के छात्राओं ने सराहनीय काम किया है.
  • इरम गर्ल्स डिग्री कालेज की छात्राओं ने मलिन बस्ती में पुराने कपड़े और जूते बाटें.
  • मलिन बस्ती में हुए इस कार्यक्रम में कालेज की छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.
  • इस कार्यक्रम में मलिन बस्ती के पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों को कपड़े और जूते बांटे गये.

Girls distributing winter wear

  • इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज की निदेशक फैजी युनुस और प्राचार्या डॉ० उजमा रईस ने भी हिस्सा लिया.
  • कॉलेज की आयशा अब्बासी विभागाध्यक्ष (शिक्षा संकाय), पार्वती बिष्ट व डॉ०आसिफा खातून भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही.
  • वस्त्र वितरण सम्बन्धित सामुदायिक कार्यक्रम, लवकुशनगर, इन्दिरा नगर की मलिन बस्ती में किया गया.
  • कार्यक्रम में भारी संख्या में आस-पास रहने वालें लोगों ने वस्त्रों की प्राप्ति की.
  • छात्राओं द्वारा किये गये इस काम की काफी सराहना भी हुई.

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिये बच्चों संग टंकी पर चढ़े युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा!

यह भी पढ़ें: अब बसपा इस ‘रथ’ के जरिये करेगी अनोखा प्रचार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें