सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज लखनऊ में आयोजित पैरामेडिकल प्रशिक्षण पर आयोजित सेमिनार के अंतर्गत सेना चिकित्सा कोर के कर्नल कमांडेंटों की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक (डीजीएएफएमएस) एवं वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट ले. जनरल एमके उन्नी ने किया।
[ultimate_gallery id=”33364″]
कमांडेंटों ने लिया भाग
- इस बैठक में थलसेना चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक (डीजीएमएस-आर्मी) एवं कर्नल कमांडेंट ले. जनरल वेलु नायर तथा डिप्टी चीफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (डीसीआईडीएस) चिकित्सा एवं कर्नल कमांडेंट ले. जनरल सीएस नारायनन सहित अन्य कमांडेंटों ने भाग लिया।
- सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज, लखनऊ में में हर साल आयोजित होने वाले इस बैठक में सेना चिकित्सा कोर के कर्नल कमांडेंट अपने अनुभवों को एक दूसरे को साझा करते हैं।
- इसके साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने के साथ-साथ इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखते हैं।
- इससे पहले, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक (डीजीएएफएमएस) एवं वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट ले. जनरल एमके उन्नी को एएमसी स्टेडियम में एक षानदार ‘सम्मान-गारद’ प्रस्तुत किया गया।
- ‘सम्मान गारद’ टुकड़ी की कमान ले. कर्नल स्वागत बैनर्जी ने संभाली।
- इस अवसर सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के वरिष्ठ सैन्यधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#(DCIDS) (Medical) & Colonel Commandant Colonel Commandants
#(DGMS) (Army) & Colonel Commandant & Lt Gen CS Narayanan
#(डीजीएमएस) (सेना)
#defence wing
#Deputy Chief
#Director General Medical Services
#Government of India
#Integrated Defence Staff
#Lt Gen Velu Nair
#meeting लेफ्टिनेंट जनरल वेलू नायर
#press information bureau
#उप मुख्यमंत्री समेकित
#कर्नल कमांडेंट
#भारत सरकार
#महानिदेशक चिकित्सा सेवा
#रक्षा विंग
#रक्षा स्टाफ (DCIDS) (मेडिकल)
#लेफ्टिनेंट जनरल व सीएस नारायणन
#सूचना कार्यालय
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.