Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सड़क हादसे में हास्य कवि केडी शर्मा और व्यंगकार प्रमोद तिवारी की मौत

comedy poet KD Sharma and Satirist Pramod Tiwari died in road accident

यूपी में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। आये दिन रफ्तार की वजह से कई घरों का चिराग बुझ जा रहा है लेकिन फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यूपी के उन्नाव जिला का है यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से कार ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

comedy poet KD Sharma and Satirist Pramod Tiwari died in road accident

मृतकों की पहचान व्यंगकार प्रमोद तिवारी और हास्य कवि केडी शर्मा के रूप में हुई है जबकि घायल हाहाकारी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक लालगंज रायबरेली में आयोजित कवि सम्मेलन समारोह से लौट रहे थे। उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते वक्त कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में ज़ोरदार टक्कर मारी थी।

वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ख्याल

➡सड़क पार करने के लिए जेब्रा लाइन का प्रयोग करें।
➡लाइट सिग्नल ना होने की दशा में दाहिने बाएं देखकर चौकन्ने होकर तेज रफ्तार से सड़क पार करें, दौड़कर नहीं।
➡सड़क पर खेलने से दुर्घटना हो सकती है।
➡खड़े हुए वाहन के पास न करें तथा किसी गाड़ी के पीछे सड़क पर ना करें।
➡सड़क पर केले के छिलके ना डालें तथा बरसात में संभल कर चलें, आप गिर सकते हैं।
➡यदि आप चौराहे पर किसी वाहन पर सवार हैं तो अपनी ही पंक्ति में खड़े हो जिससे किसी को असुविधा न हो।
➡सड़क पर चलते समय तेज आवाज न करें दूसरों के ध्यान के आकर्षण से दुर्घटना घट सकती है।
➡वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
➡यातायात का नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें।

ये भी पढ़ें- फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैक्रों के साथ ‘कैलास’ से गंगा की सैर करेंगे पीएम मोदी

Related posts

हापुड़: पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रूप से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Desk Reporter
5 years ago

झाड़ियों में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Sudhir Kumar
7 years ago

अखंड भारत का हमारा सपना तो संजय रावत के पेट मे दर्द क्यों -सहकरिता मंत्री जेपीएस राठौर का बयान।

Desk
3 years ago
Exit mobile version