लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के (vitreoretinal surgery) नेत्र चिकित्सा विभाग ने पहलीबार “विट्रेओरेटिनल सर्जरी” में सफलता हासिल कर अस्पताल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। सेना के एक सेवारत जवान की 65 वर्षीय मां की नेत्र सर्जरी में यह सफलता मिली है।

8 दिन के भीतर अब पीजीआई में SBI ATM के अंदर और बैंक के बाहर Rs 1.30 लाख की लूट

  • मरीज में रेटिनल डिटैचमेन्ट के बढ़ते प्रभावों के मद्देनजर अंधापन से बचाने के लिए सर्जरी बहुत जरूरी थी।
  • इस सर्जरी में अत्याधुनिक विट्रेक्टोमी मशीन को उपयोग में लाया गया।
  • मध्य कमान अस्पताल में विट्रेओरेटिनल सर्जन द्वारा यह मशीन अभी हाल ही में स्थापित की गई है।

वीडियो: ग्राम रोजगार सेवकों पर लाठीचार्ज, मची भगदड़

चिकित्सा में पूरी तरह से सक्षम मध्य कमान अस्पताल

  • मध्य कमान अस्पताल का नेत्र विभाग अब नेत्र से जुड़े सभी मामलों जैसे रेटिनल डिटैचमेन्ट, मेक्यूलर होल, विट्स आघात एवं डायबेटिक रेटिनोपैथी की चिकित्सा में पूरी तरह से सक्षम हो गया है।

लखनऊ में चोरी की 43 गाड़ियों के साथ 4 वाहन चोर गिरफ्तार

  • अभी तक इन नेत्र समस्याओं के मामले में मरीज को नई दिल्ली स्थित सेना अस्पताल (आर एण्ड आर) अथवा सिविल अस्पताल में रेफर किया जाता था।

बलात्कार के बाद महिला की हत्या, रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकी लाश!

  • मध्य कमान अस्पताल की सेनानायक मेजर जनरल विभा दत्ता के दिशानिर्देशन में इस अस्पताल ने आधुनिकीकरण के क्षेत्र में “साॅफ्ट स्किल” पर जोर देते हुए एक नया आयाम स्थापित किया है।
  • इस अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा एवं नेत्र चिकित्सा से जुड़ी सुविधाओं का लाभ मध्य कमान के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के (vitreoretinal surgery) सेवारत सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों सहित उनके आश्रितों को मिलेगा।

वीडियो: लखनऊ में दहेज़ के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया, मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें