Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कमिश्नर रंगाराव ने गांव में चौपाल लगा कर योजनाओं की समीक्षा की

कमिश्नर रंगाराव ने गांव में चौपाल लगा कर योजनाओं की समीक्षा की

कमिश्नर रंगाराव ने गांव में चौपाल लगा कर योजनाओं की समीक्षा की

गोण्डा- मंडलायुक्त एसपीएस रंगाराव ने शीतकालीन भ्रमण के दौरान विकास खंड के पूरे बदल ग्राम पंचायत में चौपाल लगा कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. आम जनता की समस्याओं को सुना. चौपाल के दौरान लोगों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए विकास कार्यों पर सन्तुष्टि जाहिर की.

गांव में निष्प्रयोज्य कुएं को ऊपर से ढंकने का निर्देश

कटरा बाजार के पूरे बदल ग्राम पंचायत में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कमिश्नर देवीपाटन मंडल यसवीयस रंगाराव ने पहुंच कर डफली पुरवा और बाल पुरवा मजरे के प्रत्येक घरों का भ्रमण किया. जहां बन रहे प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, नालियां, सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. गांव में निष्प्रयोज्य कुएं को ऊपर से ढंकने का निर्देश दिया. जिससे खेलते हुए बच्चे या कोई पशु इसमें ना गिर जाये.

श्रीभगवान शुक्ल सहित जनपद के सभी अधिकारी उपस्थित रहे…

प्राथमिक विद्यालय पूरे बदल प्रथम में चौपाल के दौरान विद्युतीकरण, विद्यालय, पशुओं के टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास, आंगनवाड़ी, इंडिया मार्का हैंडपम्प, शौचालय, मनरेगा, निःशुल्क बोरिंग, विधवा दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, अवैध कब्जा पर समीक्षा की. अधूरे विद्युतीकरण को शीघ्र पूरा कराने, खराब हैंडपंपों को रिबोर या मरम्मत करने नालियों की नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया. चौपाल में अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, अपर आयुक्त पंचायत एके सिंह, पीडी बीरपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय बीडीओ अनिरुद्ध सिंह ब्लाक मनरेगा को आर्डिनेटर श्रीभगवान शुक्ल सहित जनपद के सभी अधिकारी उपस्थित रहे.

शिक्षक आते हैं या नहीं ?

विद्यालयों की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने पूछा अध्यापक आते हैं? लोगों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पिसैया और जूनियर में शिक्षक कभी-कभी आते हैं. जिस पर नाराजगी जताते हुए बीएसए सन्तोषदेव पांडेय को कड़े निर्देश दिए.

लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र : पीएम आवास और शौचालय निर्माण लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कमिश्नर रंगाराव ने गांव में पिछले वर्ष और इस सत्र में चयनित पात्र लाभार्थियों के बन रहे 87 प्रधानमंत्री आवास और 19 शौचालय निर्माण लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

Related posts

भाजापा विधायक पर लगा गंभीर आरोप, मकान पर कब्जा कराने का आरोप, सैकड़ो लोगों ने विधायक का फूंका पुतला, भाजपा विधायक के खिलाफ की नारेबाजी, भाजपा विधायक के इशारे पर कब्जे का आरोप, मजदूर मकान में कर रहे थे तोड़फोड़, विरोध करने पर तोड़फोड़ कर रहे मजदूर भागे, पुलिस पर दबाब में काम करने का आरोप, रजपुरा के चौकी गवां कस्बा का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जिला अस्पताल में गर्भवती महिला से दस हजार रुपये मांगने का आरोप

Short News
7 years ago

कन्नौज: शहीद प्रदीप सिंह यादव के अंतिम संस्कार के बाद बेटी बेहोश हो गयी

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version