लामार्टीनियर ब्वॉयज कॉलेज में कक्षा आठ (la martiniere college) के छात्र यश प्रताप सिंह के साथ सीनियर्स द्वारा की गई रैगिंग की जांच करने के लिए डीएम कौशल राज शर्मा ने कमेटी का गठन कर दिया। कमेटी में एसीएम फर्स्ट और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को शामिल किया गया है।

लामर्ट्स हास्टल: रैगिंग में छात्र को बेरहमी से पीटकर तोड़ी उंगली, सीनियर्स देखते हैं गंदे वीडियो

  • यह कमेटी दस दिनों के अंदर रैगिंग मामले की जांच करेगी।
  • पीड़ित के साथ-साथ आरोपी सीनियर्स छात्रों के बयान लिए जाएंगे।
  • अगर रिपोर्ट में रैगिंग की पुष्टि हुई तो कॉलेज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  • बता दें कि इस (la martiniere college) सनसनीखेज खबर को सबसे पहले uttarpradesh.org ने प्रकाशित की तो कॉलेज में खलबली मची हुई है।

लामार्ट के एक और छात्र को बेरहमी से पीटा, नाख़ून से गर्दन नोची

आज पीड़ित छात्र के अभिभावकों से होगी पूछताछ

  • लामार्टीनियर ब्वॉयज कॉलेज में छात्र से रैगिंग के मामले में थाना प्रभारी गौतमपल्ली अंबर सिंह ने बताया वह शुक्रवार को जांच करने के लिए लामार्टीनियर कॉलेज गए थे।
  • यहां पर प्राचार्य सी. मैकफारलैंड से इस प्रकरण पर बातचीत की गई।
  • फिलहाल प्राचार्य द्वारा तय किया गया कि शनिवार को इस मामले में पीड़ित छात्र यश प्रताप सिंह और उसकी मां सविता सिंह को बुलाया जाएगा।
  • पुलिस के सामने जिन सीनियर्स के नाम लिए जाएंगे उनकी शिनाख्त परेड करवाई जाएगी और आरोपी छात्रों के अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि कॉलेज फिलहाल रैगिंग मानने को तैयार नहीं है।

गैंगेस्टर को छोड़ने का मामला उलझा, पूछताछ में उगले ये राज

  • कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह विद्यार्थी कॉलेज हॉस्टल में अपने आपको समायोजित नहीं कर पा रहा है लेकिन पिटाई के जो भी आरोप लगाए गए हैं उनके साक्ष्य मेडिकल सहित मांगे जाएंगे और जांच होगी।
  • बता दें कि पीड़ित छात्र की मां सविता सिंह ने शुक्रवार सुबह डीएम व एसएसपी कार्यालय जाकर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।
  • सविता सिंह कहती हैं कि उनका बेटा काफी डरा हुआ है।
  • रैगिंग के आरोपियों को सख्त सजा दी जाए।
  • इसके बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एसीएम फर्स्ट और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को शामिल कर कमेटी का गठन कर दिया।
  • यह कमेटी दस दिनों के अंदर रैगिंग मामले की जांच करेगी।

मुकदमों की पैरवी के लिए 14 प्राइवेट वकीलों का पैनल नियुक्त

रैगिंग के खिलाफ अभिभावक संघ भी आवाज करेगा बुलंद

  • अभिभावक कल्याण संघ ने लामार्टीनियर ब्वॉयज कॉलेज में छात्र यश प्रताप सिंह के साथ हुई रैगिंग की घटना पर विरोध जताया है।
  • अध्यक्ष पीके श्रीवास्तव का कहना है कि कॉलेज का रवैया तानाशाही पूर्ण है और तीन-तीन बार शिकायत होने के बावजूद अभी तक जांच न शुरू करना निराशाजनक है।
  • फिलहाल इस मामले में अभिभावक संघ (la martiniere college) पीड़ित को न्याय दिलाने में पूरा सहयोग करेगा।

गैंगरेप पीड़िता को बीफ खिलाने की अफवाह, वीडियो में देखें आरोपी का बयान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें