उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित हाई कोर्ट भवन में मंगलवार 6 जून को मेनस्ट्रीमिंग ऑफ़ लीगल एड थ्रू कॉमन सर्विस सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके तहत इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस डी.बी. भोसले ने कॉमन सर्विस सेंटर(common service centre) का लोकार्पण किया। साथ ही मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी.बी. भोसले ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोमतीनगर स्थित लखनऊ हाई कोर्ट के नए भवन पहुंचे थे।
यूपी स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के कार्यक्रम में जस्टिस डी.बी. भोसले के संबोधन के मुख्य अंश(common service centre):
यूपी को चुना जाना गर्व की बात(common service centre):
- इलाहाबाद HC के जस्टिस डी.बी. भोसले ने मंगलवार को लखनऊ में कॉमन सर्विस सेंटर(common service centre) का लोकार्पण किया था।
- इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
- अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, टेली लॉ सर्विस के लिए यूपी को चुना गया है।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, ये बहुत ही गर्व की बात है।
- जस्टिस भोसले ने आगे कहा कि, मेनस्ट्रीमिंग ऑफ़ लीगल एड थ्रू कॉमन सर्विस सेंटर से गरीबों को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृष्टिकोण पर ख़ुशी(common service centre):
- कार्यक्रम में आगे जस्टिस डी.बी. भोसले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृष्टिकोण पर ख़ुशी व्यक्त की।
- उन्होंने कहा कि, कानून और न्याय के प्रति CM के दृष्टिकोण पर ख़ुशी हो रही है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, टेली लॉ प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का विस्तार है।
- उन्होंने आगे जानकारी दी कि, पूरे देश में ढाई लाख से ज्यादा कॉमन सेंटर खोले जायेंगे।
- साथ ही उन्होंने बताया कि, यूपी में 500 कॉमन सर्विस सेंटर खोले जायेंगे।
ये भी पढ़ें: कॉमन सर्विस सेंटर पर बोले CM, ये केंद्र-राज्य का संयुक्त उपक्रम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CM Yogi Adityanath
#CM योगी के दृष्टिकोण
#common service centre lucknow HC
#justice DB bhosle addressed program
#justice DB bhosle praise CM yogi adityanath over hi Viewpoint
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ
#कानून-न्याय
#जस्टिस भोसले की ख़ुशी
#मेनस्ट्रीमिंग ऑफ़ लीगल एड थ्रू कॉमन सर्विस सेंटर
#राजधानी लखनऊ
#लोकार्पण कार्यक्रम
#हाई कोर्ट भवन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार