Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कुशीनगर वैन हादसा: योगी सरकार से मिले चेक हुए बाउंस

compensation cheque bounced in kushinagar school van accident Victims

compensation cheque bounced in kushinagar school van accident Victims

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पिछले दिनों हुए स्कूल वैन हादसे में मारे गए बच्चों के परिवार का दर्द उस वक्त और बढ़ गया, जब उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा मुआवजे के रूप में मिला चेक बाउंस हो गया। पीड़ितों का कहना है कि मुआवजा तो नहीं मिला लेकिन उल्टा उनके खाते से रुपए कट गए। यही नहीं, बैंक से इसकी शिकायत करने पर बैंककर्मियों ने उनसे दोबारा चेक लगाने को कहा। हालांकि, फिर वही हुआ, दोबारा खाते से पैसे काट लिए गए। इसके बाद पता चला कि परिजनों को दिए गए चेक की एंट्री ही नहीं है।

उल्टा पीड़ित के खाते से कट गए 236 रुपये

स्कूल वैन हादसे में मिश्रौली गांव के पूर्व प्रधान अमरजीत ने अपने तीनों बच्चों की जान गंवा दी थी। इस घाव पर मरहम के तौर पर प्रदेश सरकार और रेल प्रशासन ने उन्हें मुआवजे के तौर पर चेक दिए। जब उन्होंने सरकार का चेक इलाहाबाद की पडरौना शाखा में लगाया तो वह वहां से बाउंस हो गया और उनके खाते से 236 रुपये कट गए। पिछले सोमवार को एसडीएम ने उसे ठीक करने की बात कहते हुए कानूनगो को भेजकर उनसे चेक मंगवा लिया। यह मामला सिर्फ अमरजीत का नहीं है। यही स्थिति हादसे के बाद राहत चेक मिले 18 दिन बीत जाने के बाद सभी की है। रेल क्रॉसिंग हादसे के शिकार कुल 13 मासूमों के आठ परिवारों को सरकार ने उसी दिन मुआवजा दिया था। रेलवे ने भी मुआवजे के चेक उसी दिन दे दिए थे। लेकिन लोगों को यह राहत राशि अब तक नहीं मिली है।

26 अप्रैल की सुबह हुआ था दुखद हादसा

गौरतलब है कि पिछली 26 अप्रैल की सुबह बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। सभी की उम्र 8-10 के बीच थी। हादसे के शिकार हुए इन बच्चों के 8 परिवारों को रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन ने मरहम के तौर पर घटना के दिन ही 2-2 लाख के चेक दिए। आनन-फानन में दिए गए चेक में हुई गड़बड़ियों के चलते पीड़ितों को काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है। दो बेटों को खोने वाले पडरोन मुडरई गांव के निवासी हैदर ने बताया कि जब उन्होंने बैंक में चेक जमा किया, तो वह ‘आउट ऑफ रेंज’ बताता रहा। उनके मुताबिक, बार-बार तहसील के चक्कर काटे, तब कहीं जाकर चेक अपडेट किया गया। हालांकि, तहसीलदार से मुलाकात के बाद मामले का निपटारा हुआ।

घायलों को मिले चेक का भी ऐसा ही हाल

वहीं, तीन बच्चों को खोने वाले मिश्रौली गांव के अमरजीत को मिले 6-6 लाख के चेक अभी तक क्लीयर नहीं हो सका है। उनके मुताबिक, जब उन्होंने सरकार का चेक इलाहाबाद की पडरौना शाखा में लगाया, तो वह वहां से बाउंस हो गया। उनके खाते से 236 रुपए कट गए। उन्होंने शिकायत की, तो बैंककर्मियों ने उन्हें दोबारा चेक लगाने को कहा, तो उसका भी यही हाल हुआ। फिर चेक बाउंस होने का चार्ज कट गया। सोमवार को एसडीएम ने उसे ठीक करने की बात कहते हुए कानूनगो को भेजकर उनसे चेक मंगवा लिया। इसी तरह, दो बच्चों को खोने वाले मैनुद्दीन को भी रेलवे की ओर से मिला चेक पेंडिंग है। वहीं, एक-एक बेटे को खोने वाले जहीर और नजीर को अपना चेक दुरुस्त कराने रेल विभाग के ऑफिस वाराणसी तक जाना पड़ा। लेकिन अभी तक खाते में रुपए नहीं आए हैं। दो बेटियों को खोने वाले हासन के खाते में 8.50 लाख रुपए पोस्ट होने के बाद 4.50 लाख रुपए वापस ले लिए गए। इसके अलावा घायलों को मिले चेक का भी ऐसा ही हाल है।

रेलवे के चेक का पैसा भी किसी को नहीं मिला

रेलवे के चेक का पैसा तो किसी के पास भी नहीं आया है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए चेक का भी हाल कुछ ठीक नहीं है। पड़रोन मुडरई गांव के निवासी हैदर के दो बेटों गोहू और मरूल की मौत हो गई थी। वह बताते हैं कि चेक जब बैंक में जमा किया गया तो वह आउट ऑफ रेंज ही बताता रहा। बार-बार तहसील के चक्कर काटने पड़े तब जाकर इसे अपडेट किया गया। शनिवार को जब तहसीलदार से मुलाकात हुई तो उन्होंने सोमवार तक इस मामले में कुछ करवाने को कहा था, सोमवार को खाते में पैसा आ गया है।

लेकिन रेलवे द्वारा दिए गए चेक से पैसा नहीं आया। मैहिहरवा निवासी जहीर ने इसी हादसे में अपना बेटा अरशद तो उनके भाई नजीर ने अपना बेटा अनस खोया। दोनों को राहत चेक मिला था, लेकिन अब तक उसका पैसा अकाउंट में नहीं आया। जहीर बताते हैं कि उनका चेक जहीर के नाम से बना दिया गया था, जबकि उनका खाता मोहम्मद जहीर अंसारी के नाम से है। बैंक ने चेक लेने से इनकार कर दिया। वहीं भाई का बैंक में अकाउंट नहीं था।

रेल प्रशासन से मिला चेक पेंडिंग

उनके कागजात पर नजीर अहमद नाम लिखा था तो खाता उसी नाम से खोल दिया गया, लेकिन चेक नजीर के नाम से बना था। बैंक ने जब चेक लेने से इनकार कर दिया तो तहसील के चक्कर काटने पड़े। बीडीओ, जिला पंचायत अध्यक्ष और बाकी लोगों से तमाम मिन्नत की गई तब जाकर चेक आठ मई को ठीक करवाया गया। यह चेक बैंक में जमा है लेकिन भुगतान नहीं हुआ। रेलवे के चेक में भी यही दिक्कत की गई तो वाराणसी तक का चक्कर काटा गया। वहां अप्लीकेशन ले ली गई, लेकिन अब तक पैसा नहीं आया है। दो बच्चों मेराज और मुस्कान को खोने वाले मैहिहरवा निवासी मैनुद्दीन का भी रेल प्रशासन से मिला चेक पेंडिंग है। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने बताया कि यह सब सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता की वजह से है। हादसे का सरकारी मरहम अब तक लोगों को राहत नहीं दे सका है।

ये भी पढ़ें- 10 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला होटल मालिक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में मरा बुजुर्ग पुलिस पहुंचते ही अस्पताल में हो गया जिंदा

ये भी पढ़ें- ग्लोब मेडिकेयर अस्पताल में लगी आग, मरीज कूदकर भागे

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सभासद के पुत्र की दबंगों ने की पीट-पीटकर हत्या

ये भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले इंडिगो की फ्लाइट का इंजन फेल

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बीजेपी की सरकार के विरोध में कांग्रेस का लखनऊ में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- बलात्कार के बाद 14 साल की लड़की बनी मां, आरोपी ने कराया गर्भपात-वीडियो

ये भी पढ़ें- नोएडा SOG के 16 जवान लाइन हाजिर, पैसों के बंटवारे पर भिड़ने का आरोप

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर हाथरस की दो महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

Related posts

तलाक न देने पर गुस्साए पति ने पत्नी को बांके से सिर पर कई वार, पत्नी की हालत गंभीर जिला अस्पताल भर्ती, पति जबरन तलाक, कहलवाने का विरोध करने पर किया हमला, आरोपी पति फरार, थानां रामकोट के इंद्रा नगर का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

युवक को रोमियो बताकर पकड़ा,बाल काटकर सिर पर बनाया चौराहा- विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।

Desk
3 years ago

भदोही- 18 वर्ष से ज्यादा की आयु के लोगों कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू

Desk
4 years ago
Exit mobile version