राजधानी लखनऊ के चौक कोतवाली में एक न्यूज चैनल के एंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद मामला पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

साक्ष्य के रूप में पुलिस को दिया वीडियो

  • पुराना टिकैतगंज बाजारखाला के निवासी “जोश मेमोरियल फाउंडेशन” के अध्यक्ष मीसम खान ने चौक कोतवाली में रोहित सरदाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
  • आरोप है कि न्यूज़ एंकर ने एक बहस के दौरान मोहम्मद साहब की बेटी ‘बीबी फातिमा’ पर अभद्र टिप्पणी की है।
  • तहरीर के मुताबिक, रोहित सरदाना ने कहा कि बीबी फातिमा के ऊपर सेक्सी फातिमा नाम से फिल्म बनानी चाहिए।
  • मीसम ने कहा कि पत्रकार होने के नाते ये टिप्पणी बिल्कुल गलत है।
  • इससे शिया और सुन्नी समुदाय के मुस्लिम भाइयों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
  • उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से पुलिस को साक्ष्य के रूप में तहरीर के साथ न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना और अंजना ओम कश्यप के बीच हुई बातचीत का वीडियो भी उप्लब्ध करा दिया है।
  • पुलिस से मांग की गई है कि तहरीर के आधार पर रोहित सरदाना के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाये। 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें