हरदोई-सण्डीला कोतवाली के किन्हौटी गांव में जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक की अश्लील हरकतों से महिला कर्मी परेशान है,इससे पहले प्राइमरी स्कूल में तैनात महिला रसोईये से कर चुका है अभद्रता, शिकायत करने पर सात माह के अवकाश के पश्चात हुई थी वापसी, समाज कल्याण मंत्री के निर्देश पर प्रधान की तहरीर पर केस दर्ज किया गया.
प्रधानाध्यापक की अश्लील हरकतो से महिलकर्मी परेशान
