सी0एच0सी0 में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण जल्द पूरा करें- डी0एम0

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया का किया औचक निरीक्षण

#उन्नाव –

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में बन रहे सांसद निधि से 250 एल पी एम क्षमता के निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मुशीर अहमद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्लांट का सिविल कार्य जो प्रगति पर है को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को गुणवत्ता के साथ ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण समय से पूरा कराने को कहा। उन्होंने डॉ0 मुशीर को हेल्पडेस्क लगाने में गुणवत्ता न पाए जाने पर फटकार लगाई और वैक्सीनेशन के दौरान प्रोटोकॉल का पालन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को वहां हो रही घोर लापरवाही पर इनके खिलाफ पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ’’दो गज की दूरी, मास्क जरूरी’’ का पालन किया जाये, वैक्सीनेशन के दौरान भीड़ होने पर दो डेस्क लगाकर, वैक्सीनेशन का कार्य करें ताकि वैक्सीनेशन के लिये आने वाले लोगों का समय बच सके।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरर्स/कर्मी आदि उपस्थित थे।

Report -Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें