[nextpage title=”akhilesh” ]

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में चल रहा घमासान फिलहाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है। अब जब अखिलेश यादव खुद सपा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को हटाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए है तो इसके विवाद के ख़त्म होने की उम्मीद कम ही दिख रही है।

मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच इन मुद्दों पर सुलह के रास्ते तलाशे जा रहे हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

अमर सिंह हो पार्टी से बाहर :

  • अगर अखिलेश यादव सपा प्रमुख से सुलह करने को राजी होते है तो उनका उद्देश्य होगा कि अमर सिंह सपा से बाहर जाएँ।
  • खुद अखिलेश ही इस विवाद की शुरुआत से ही यह कहते आये है कि अमर सिंह पार्टी तोड़ने के लिए ही वापस आये है।
  • मगर मुलायम उनकी इन बातो को न मानते हुए लगातार अमर सिंह को पार्टी में उच्च पदों पर बैठाते जा रहे थे।
  • यदि मुलायम को अखिलेश से सुलह करनी है तो उन्हें यह बात माननी ही होगी।

अखिलेश की लिस्ट हो अंतिम :

  • विधानसभा चुनावों के लिए सपा प्रमुख और शिवपाल यादव ने मिलकर प्रत्याशियों की एक सूची जारी की थी।
  • जिसमें दागी और गलत छवि के लोगों को टिकट दिया गया था।
  • अखिलेश ने इसका विरोध करते हुए अपनी सूची जारी कर दी थी जिसे सपा प्रमुख ने अवैध बताया था।
  • यदि मुलायम और अखिलेश में सुलह होती है तो यह मुद्दा भी काफी ख़ास होगा।
  • अखिलेश ने किसी भी दागी छवि के नेता को अपनी लिस्ट में नहीं रखा है तो वे चाहेंगे कि उनकी ही लिस्ट अंतिम हो।
  • साथ ही कई अन्य और मुद्दे है जिन पर अखिलेश अपना अधिकार चाहते है जिससे पार्टी पर उनका ही अधिपत्य हो।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें