जौनपुर में काशी क्षेत्र के 16 जिले के लगभग 29 हजार 500 बूथ अध्यक्षो का सम्मेलन आज।

जौनपुर।

जौनपुर में काशी क्षेत्र के 16 जिले के लगभग 29 हजार 500 बूथ अध्यक्षो का सम्मेलन आज टीडी कालेज के मैदान मे होगा,जिसे दिन में 1 बजे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सम्मेलन को संबोधित कर जीत का मन्त्र देगे।अगर 2017 के चुनाव की बात की जाय तो जौनपुर में 9 विधानसभा सीट है जिसमे 4 बीजेपी 1 उसके सहयोगी अपनादल,3 सपा और 1 बसपा के खाते में गई थी,लेकिन बाद में बसपा विधायक सपा में शामिल हो गई।भाजपा चाहेगी की 2022 में जिले के सभी सीट पर कब्जा कर प्रदेश में सत्ता हासिल किया जा सके।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें