रिहाई मंच शाहिद आज़मी की शहादत की आठवीं बरसी पर रिहाई मंच जातीय हिंसा, साम्प्रदायिकता और फर्जी मुठभेड़ के खिलाफ लखनऊ के कैफ़ी आज़मी एकेडमी निशातगंज में 11 फरवरी को सम्मलेन करेगा। सम्मलेन 11 बजे से शुरू होगा। जिसमें सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत भीम आर्मी, अम्बेडकरवादी छात्र सभा, न्याय मंच बिहार, बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच, अम्बेडकर भगत सिंह विचार मंच, दलित–आदिवासी पिछड़ा अल्पसंख्यक न्याय मंच, जन मंच, भगत सिंह छात्र नौजवान सभा और विश्वविद्यालयों के नेता शामिल होंगे।

मिर्जापुर में प्रदेश का पहला एंटी रोमियो एप्प लांच

रिहाई मंच प्रवक्ता शाहनवाज़ आलाम ने बताया कि सम्मलेन के मुख्यवक्ता अनिल चमडिया होंगे। सम्मलेन में भीम आर्मी के नेता महक सिंह, गोरखपुर के अम्बेडकरवादी छात्र सभा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष अन्नू प्रसाद, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता फरमान नकवी, बलिया से दलित आदिवासी पिछड़ा अल्पसंख्यक न्याय मंच के बलवंत यादव और राघवेन्द्र राम, न्याय मंच के संयोजक प्रशांत निहाल, बुन्देलखण्ड दलित अधिकार मंच के कुलदीप कुमार, आज़मगढ़ से मसिहुद्दीन संजरी, दिल्ली से अधिवक्ता एचआर खान और जुल्फिकार।

NEET की परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण असंवैधानिक

डुमरियागंज से डॉ मज़हर, गोंडा से शबरोज़ मुहम्मदी, मुज़फ्फरनगर से उस्मान, मुरादाबाद से सामाजिक कार्यकर्ता सलीम बेग, चित्रकूट से लक्ष्मण प्रसाद, फैजाबाद से गुफरान सिद्दीकी, वाराणसी से राहुल कुमार, प्रतापगढ़ पट्टी में हो रहे जातीय उत्पीड़न झेल रहे पीड़ितों के प्रतिनिधि शैलेन्द्र यादव, सोशल मीडिया पर लिखने कि वजह से दमन झेल रहे जाकिर अली त्यागी और बृजेश बागी, जेएनयू से छात्रनेता दिलीप कुमार, इलाहाबाद हाईकोर्ट अधिवक्ता दीप यादव, इलाहाबाद विवि से सुनील यादव और दिनेश चौधरी, अलीगढ़ विवि से आमिर मंटोई समेत बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विवि, फैजाबाद विवि और लखनऊ विवि के छात्रनेता शामिल होंगे।

फेयरफील्ड मैरियट होटल के 11वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना से हड़कंप

शाहिद आज़मी की शहादत की आठवीं बरसी पर सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत दोस्तों की मुलाकात
सम्मलेन में भीम आर्मी, अम्बेडकरवादी छात्र सभा, न्याय मंच बिहार, बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच, अम्बेडकर भगत सिंह विचार मंच, दलित–आदिवासी पिछड़ा अल्पसंख्यक न्याय मंच, भारतीय किसान यूनियन, जन मंच, भगत सिंह छात्र नौजवान सभा और विश्वविद्यालयों के नेता शामिल होंगे।

मेरठ में डीजीपी कर रहे थे मीटिंग, बदमाशों ने लूट करके मचाई सनसनी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें