यूपी में कांग्रेस की मीडिया टीम घोषित कर दी गयी है। जिसमें यूपी में कांग्रेस के 14 प्रवक्ता घोषित किए गए हैं। वहीं 4 प्रवक्ता विशेष आमंत्रण लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस की इनपुट टीम में भी 4 प्रवक्ताओं को शामिल किया गया है। सभी पुरानें प्रवक्ताओं को टीम में जगह मिली है।
कौन बने प्रवक्ता-
राजीव बक्शी , हिलाल नकवी, ओंकारनाथ सिंह, अशोक सिंह, शुचि विश्वास, जीशान हैदर, उमाशंकर पांडेय, शैफ अली नकवी, अनूप पटेल, अंशू अवस्थी, विशाल राजपूत, मुकेश चौहान, तनुज पुनिया प्रवक्ता बने हैं।
वहीं इनपुट डिवीजन में सुबोध श्रीवास्तव, प्रो. अजीत पांडेय, डॉ. मंजू और मंसूर अली को जगह दी गई है तथा विशेष आमंत्रण में वीरेंद्र मदान, सुरेंद्र राजपूत को रखा गया है।
प्रवक्ता के लिए कराई गई थी परीक्षा
बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता पद के लिए लिखित परीक्षा भी कराई गई थी। खित परीक्षा के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रदेश प्रवक्ता की दौड़ में शामिल कांग्रेसियों का इंटरव्यू लिया था। मीडिया विभाग के पुराने नेताओं समेत कुल 70 कांग्रेसियों ने परीक्षा और इंटरव्यू दिया था। जिसके बाद आज इसके नतीजे घोषित किए गए हैं।
पहली बार किया गया इस प्रकार का प्रयोग
मीडिया विभाग के पुराने नेताओं समेत कुल 70 कांग्रेसियों ने परीक्षा और इंटरव्यू दिया था। इस प्रकार का प्रयोग कांग्रेस ने पहली बार किया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रश्न किए गए थे। परीक्षा के लिए दिए गए प्रश्नपत्र में 14 सवाल थे। समय की कोई बंदिश भी नहीं थी। परीक्षा में बैठे मीडिया विभाग के कई पुराने धुरंधर आपस में बातचीत करके जवाब देने में जुटे थे। ये भी कह सकते हैं कि परीक्षा में नकल की पूरी छूट थी। जिन्हें कक्ष निरीक्षक बनाया गया था वे भी आंखें मूंदे थे।
ये पूछे गए थे प्रश्न-
लिखित परीक्षा में पूछे गए सवाल
2- उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी आरक्षित सीटें हैं?
3- 2004 एवं 2009 में कांग्रेस कितनी सीटों पर जीती थी?
4- लोकसभा 2014 एवं 2017 विधानसभा में कांग्रेस को कितने प्रतिशत मत मिले हैं?
5- उत्तर प्रदेश में कितनी लोकसभा सीटें और विधानसभा सीटें हैं?
6- उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा सीटें आती हैं?
7- किन लोकसभा सीटों पर मानक से कम या ज्यादा सीटें हैं?
8- प्रवक्ता का कार्य क्या होता है?
9- आप प्रवक्ता क्यों बनना चाहते हैं?
10- मोदी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या हैं?
11- योगी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या हैं?
12- मनमोहन सिंह सरकार की उपलब्धियां क्या-क्या थीं?
13-आज समाचार पत्र में तीन प्रमुख खबरें क्या हैं? जिन पर कांग्रेस प्रवक्ता बयान जारी कर सकें।
14- प्रमुख हिंदी,अंग्रेजी एवं उर्दू अखबार तथा चैनलों के नाम?