भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने शनिवार 3 जून को सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस(Congress booklet) का आयोजन किया था। प्रेस कांफ्रेंस का संबोधन यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने किया था। प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर हमला बोलने के लिए किया गया था। लेकिन इस दौरान कांग्रेस से एक बहुत बड़ी गलती हो गयी है।
मोदी सरकार के खिलाफ जारी बुकलेट(Congress booklet) में POK को बताया भारत का हिस्सा:
- कांग्रेस पार्टी ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर निशाना साधा था।
- प्रेस कांफ्रेंस के बाद यूपी कांग्रेस अपनी ही प्रेस कांफ्रेंस को लेकर फंस गयी है।
- मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने एक बुकलेट(Congress booklet) जारी की थी।
- यह बुकलेट राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जारी की गयी थी।
- वहीँ कांग्रेस ने जारी बुकलेट में POK को भारत का हिस्सा बताया है।
- बुकलेट के पेज नंबर. 12 पर इंडियन ऑक्यूपाइड कश्मीर नाम का मैप भी छापा गया है।
- यह बुकलेट यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने जारी की थी।
कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस(Congress booklet):
- 3 साल में NDA की सरकार में 172 आतंकी हमले हुए हैं।
- पठानकोट हमले में 28 लोग मारे गए।
- ऐसे अटैक कई जगह हुए जिसमें हमारे कई जवान शहीद हो गए।
- 250 मीटर सरहद में घुसकर पाकिस्तानी हमारे सैनिक का सर काट ले गए, क्या कर दिया प्रधानमंत्री ने।
- पीएम बोलते थे कि, विदेश मंत्री जो चीन गए तो वहां पर लाल आँखें करके बात करनी चाहिए थी।
- चाइना के प्रेसिडेंट नवम्बर में भारत आये थे और मोदी उन्हें झूला-झुला रहे थे।
- दूसरी तरफ चाइना के 2000 सैनिक लद्दाख में डेरा जमाये हुए थे।
- ये हमारे बारे में क्या कहते थे और आज क्या कर रहे हैं ये जनता देख सकती है।
- हमें कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों पर गर्व है।
- सेना के पास जो भी आधुनिक हथियार हैं वो कांग्रेस की देन है।
ये भी पढ़ें: CM योगी के दौरे के दूसरे दिन के कार्यक्रम, मिनट-टू-मिनट जानकारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Congress booklet
#Congress booklet release in yesterday's press conference in lucknow
#congress shows pak occupied kashmir is part of India
#indian national congress shows pak occupied kashmir
#indian national congress shows pak occupied kashmir is part of India
#lucknow
#ndian national congress
#PoK
#Press Conference
#press conference in lucknow
#उत्तर प्रदेश
#पार्टी मुख्यालय
#प्रेस कांफ्रेंस
#बुकलेट
#बुकलेट में POK को भारत का हिस्सा बताकर
#भारत का हिस्सा
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#यूपी कांग्रेस
#राजधानी लखनऊ
#राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार