भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे में शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया था। जिसका समापन समारोह 10 जनवरी मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर किया गया।
कई बड़े नेताओं ने की शिरकत:
- कांग्रेस पार्टी ने यूपी चुनाव के तहत शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा निकाली थी।
- जिसका समापन समारोह 10 जनवरी को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर किया गया।
- इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
- इसके साथ ही यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद भी मौजूद रहे।
- इस दौरान राज बब्बर ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा सफल:
- अपने संबोधन में राज बब्बर ने कहा कि, बिना जुलूस के भी शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा।
- ज्ञात हो कि, कांग्रेस ने जुलूस निकालने की परमिशन मांगी थी, पर पार्टी को इसकी परमिशन नहीं मिली।
- जिसके बाद बिना जुलूस निकाले ही पार्टी मुख्यालय पर कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
गठबंधन के सवाल पर साधी चुप्पी:
- राज बब्बर ने एक बार फिर से यूपी चुनाव में गठबंधन के सवाल पर चुप्पी साध ली।
- हालाँकि, राज बब्बर ने कहा कि, पार्टी 403 सीटों पर पप्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी।
- गौरतलब है कि, ऐसा माना जा रहा है कि, कांग्रेस यूपी चुनाव में 27 साल का सूखा खत्म करने के लिए गठबंधन कर सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#congress chief raj babbar address swabhiman yatra
#congress chief raj babbar address swabhiman yatra today
#raj babbar address swabhiman yatra
#raj babbar attend shiksha-suraksha-swabhiman yatra
#उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#राज बब्बर
#शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार