कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस  प्रतिनिधिमंडल आज राज भवन पहुंचा और कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. 

कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन:

बता दें की 1 दिन पूर्व ही राजभवन के सामने लूट के साथ हत्या की वारदात  हुई थी. राजभवन के पास बेखौफ बदमाशों ने कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के सरकारी आवास के सामने एक्सिस बैंक की कैश वैन को लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से बंदरियाबाग चौराहे के पास हड़कंप मच गया। इस दौरान बदमाश नोटों से भरा बैग लेकर पैदल ही भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों गोली चला दी, जबकि दूसरा बैग लेकर भाग गया।
बदमाशों की की गोली लगने से एक्सिस बैंक (Axis Bank) की कैश वैन का सुरक्षा गार्ड और कैशियर घायल हो गए।

कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने सरकार को घेरा:

कांग्रेस नेता दीपक सिंह के साथ प्रतिनिधि मंडल में एमएलसी दीपक सिंह, प्रवक्ता जीशन हैदर, पूर्व मंत्री राजबहादुर, कांग्रेस कमेटी के महासचिव हनुमान त्रिपाठी, राजीव बक्शी, अमरनाथ अग्रवाल पहुँचे।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के साथ सरकार की बर्खास्तगी की मांग:

कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर न केवल अपना ज्ञापन सौंपा बल्कि सरकार की बर्खास्तगी की मांग भी की.  कांग्रेस नेताओं ने कहा की अगर प्रदेश के हालात नहीं सुधरे तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें