पत्रकारो के सवालों पर भड़क गए मुरादाबाद पहुँचे कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्क्की

मुरादाबाद लोक सभा सीट से कांग्रेस पार्टी द्वारा सिने स्टार और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नाम की घोषणा के बाद आज मुरादाबाद पहुँचे कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्क्की पत्रकारो के सवालों पर भड़क गए। 2018 लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर हैं। सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्यासी घोषित करने शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद की लोकसभा सीट अपना अलग मकाम रखती हैं।

  • क्योंकि 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर इंडियन किर्केट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन यहां से सांसद चुने गए थे।
  • कल देर रात कांग्रेस कमेटी द्वारा यहाँ से राजबब्बर के नाम की घोषणा होने के बाद से मुरादाबाद की राजनीति में हलचल पैदा कर दी हैं।
कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने मोदी और मुलायम को ही बताया पैराशूट प्रत्यासी

उसी के मद्देनहर आज मुरादाबाद मण्डल के प्रभारी और कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी मुरादाबाद पहुँचे और कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वो पत्रकारो द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। पहले तो अपने मन माफिक जवाब देते रहे। पर जब राजबब्बर को पैराशूट प्रत्यासी का सवाल आया तो नेता जी अपना आपा ही खो बैठे और भाजपा और सपा के नेताओं पर बरसते हुए बोले कि मोदी और मुलायम को ही पैराशूट प्रत्यासी बताना शुरू कर दिया।

चाहे प्रत्यासी पाकिस्तान से ही आकर चुनाव क्यों न लड़ ले
  • वही मीडिया कर्मियों के और चुटीले सवाल पर उनकी भौहे तन गई।
  • दरअसल अभी कुछ दिन पूर्व राजबब्बर और नसीमुद्दीन के मंच से महानदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आह्वान किया गया।
  • की वोटर को सिर्फ हाथ का पंजा निशान देख कर वोट दे देना हैं।
  • चाहे प्रत्यासी पाकिस्तान से ही आकर चुनाव क्यों न लड़ ले।
  • पत्रकारो ने जैसे ही इस पर सवाल किया तो नेताजी भड़कते हुए बोले कि उन्हें भी लम्बा अनुभव है।
  • आप लोग उनके मुंह में सवाल डाल रहे हो। लेकीन यहां की मीडिया बेहतर हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें