कांग्रेस मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दिक्षित उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हाईवे पर रोड होल्डअप और गैंगरेप पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पर पहुंची। कांग्रेस की मुख्यमंत्री उम्मीदवार और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आज बुलंदशहर गैंगरेप कांड के पीड़ित परिवार से मिलने गाजियाबाद में उनके घर पर पहुंची।

  • उनके साथ राज्यसभा सदस्य और पार्टी की प्रचार अभियान कमेटी के प्रमुख संजय सिंह भी मौजूद रहें।
  • इस दौरान कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भी पीड़ित परिवार के घर पर मौजूद रहें।
  • वहीं, स्थानीय लोगो ने शीला दीक्षित और अन्य कांग्रेस नेताओं का विरोध किया।
  • लोगों का कहना है कि इस मामले में सभी राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंक रहें हैं।
  • स्थानीय लोगों ने यह कहकर विरोध किया कि इस मामले में मदद नहीं दी जा रही है, केवल राजनीति हो रही है।
  • पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने जाने के सपा नेताओं के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

परिवार ने ठुकराया सीएम से मिलने का प्रस्तावः

  • पीड़ित परिवार ने कहा कि वे लोग मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने नहीं जाएंगे।
  • परिवार का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री को उनसे मिलना है तो वे खुद आयें।
  • मालूम हो कि सीएम अखिलेश यादव आज गाजियाबाद के दौरे पर हैं।
  • मुख्यमंत्री के गाजियाबाद दौरे को देखते हुए कुछ सपा नेता पीड़ित परिवार के घर गए थें।
  • इन नेताओं ने परिवार से चलकर मुलाकात करने की बात कही थी।
  • पीड़ित परिवार ने सपा नेताओं के इस निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।
  • परिवार ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उनसे मिलना चाहते हैं तो वे खुद उनके घर आयें।
  • इसके साथ ही पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर सीएम उनसे मिलने आयें तो वह आजम खान की बर्खास्तगी की मांग करेंगे।

टैंकर घोटाले में ACB ने दर्ज की केजरीवाल और शीला दीक्षित के खिलाफ FIR

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें