भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश ने शनिवार 3 जून को सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस(Congress press conference) का आयोजन किया था। जिसके तहत यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे। गौरतलब है कि, अभी हाल ही में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर हमला बोलने के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था।
कांग्रेस यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद के संबोधन के मुख्य अंश(Congress press conference):
NDA सरकार में 172 आतंकी हमले(Congress press conference):
- 3 साल में NDA की सरकार में 172 आतंकी हमले हुए हैं।
- पठानकोट हमले में 28 लोग मारे गए।
- ऐसे अटैक कई जगह हुए जिसमें हमारे कई जवान शहीद हो गए।
- 250 मीटर सरहद में घुसकर पाकिस्तानी हमारे सैनिक का सर काट ले गए, क्या कर दिया प्रधानमंत्री ने।
- पीएम बोलते थे कि, विदेश मंत्री जो चीन गए तो वहां पर लाल आँखें करके बात करनी चाहिए थी।
- चाइना के प्रेसिडेंट नवम्बर में भारत आये थे और मोदी उन्हें झूला-झुला रहे थे।
- दूसरी तरफ चाइना के 2000 सैनिक लद्दाख में डेरा जमाये हुए थे।
- ये हमारे बारे में क्या कहते थे और आज क्या कर रहे हैं ये जनता देख सकती है।
- हमें कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों पर गर्व है।
- सेना के पास जो भी आधुनिक हथियार हैं वो कांग्रेस की देन है।
ये भी पढ़ें: NDA सरकार की कोई पॉलिसी नहीं है- गुलाम नबी आजाद
ये भी पढ़ें: जगह-जगह जा कर NDA सरकार की सच्चाई को बता रहे हैं- गुलाम नबी आजाद
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#addressing press conference.
#congress leader ghulam nabi azad addressed press conference and targeted PM modi
#congress press conference
#Congress press conference starts
#Congress press conference starts at party office lucknow
#congress press conference today at party office lucknow
#ghulam nabi azad
#ghulam nabi azad is addressing press conference
#lucknow
#party office lucknow
#उत्तर प्रदेश
#कांग्रेस मुख्यालय
#प्रेस कांफ्रेंस
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन
#लाम नबी आजाद की प्रेस कांफ्रेंस
#सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार