Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हाथरस: पेट्रोल-डीजल की बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

congress protest petrol diesel-price-hike nationwide

congress protest petrol diesel-price-hike nationwide

पूरे देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ रही हैं. जिसको लेकर आम जनता काफी परेशान है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तो बढ़ रहे दामों को लेकर प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में यूपी के हाथरस में कांग्रेस ने आज सड़क पर उतर बढ़े दामों का विरोध किया. 

8 महीने के अंदर डीज़ल में बढ़े 10 रुपये:

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कांग्रेस कमेठी के कार्यकर्ताओं ने आगरा रोड स्थित राधा कृष्ण कृपा भवन से जुलूस निकालते हुए जिले के तालाब चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार  के खिलाफ नारे बाजी की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है, जो गरीबो को रोटी-कपडा दे न सके, वो सरकार बदलनी है.” जैसे नारे लगा कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने एक बैलगाड़ी पर बाइक और गैस सिलेंडर रखकर पैट्रोल-डीजल और घरेलु गैस पर पैसे बढ़ोतरी का विरोध प्रदर्शन किया।

राधा कृष्ण कृपा भवन से निकला यह विरोश प्रदर्शन जूलूस तहसीलदार के कार्यालय तक पहुंचा जहाँ तहसीलदार को महंगे पेट्रोल डीज़ल के दामों को लेकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।

बता दें कि पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों की वजह से ट्रांसपोर्ट का किराया भी बढ़ा है और यहीं कारण है कि इसका असर घरेलू बजट पर भी पड़ना शुरू हो गया है.

भाड़े में 10% की बढ़ोतरी:

बड़े ट्रांसपोर्टरों ने किराए में 8 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। उप्र द ट्रक ऐंड ट्रांसपोर्ट असोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने बताया कि अगर एक ट्रक औसतन तीन किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है तो डीजल के दाम में एक रुपये की बढ़ोतरी होने पर प्रति तीन किलोमीटर पर एक रुपये का अतिरिक्त चार्ज आ जाता है।

इस तरह 100 किलोमीटर पर 33 रुपये का अंतर आएगा। ऐसे में डीजल के दाम में दस रुपये की बढ़ोतरी होने से 100 किमी पर प्रति गाड़ी 330 से 350 रुपये का किराया बढ़ा है।

तारीख रेट: (रुपये प्रति लीटर में)

-1 नवंबर 2017: 58.94

-01 दिसंबर 2017: 59.52

-1 जनवरी 2018: 60.63

-01 फरवरी 2018: 64.40

-1 मार्च 2018: 62.81

-अप्रैल 2018: 64.65

-22 मई 2018: 68.23

Related posts

जौनपुर: बिजली विभाग की कार्यवाही ,लाखो की वसूली,12 कनेक्शन कटे

Desk Reporter
4 years ago

 बालू माफियाओं पर अजनर पुलिस का शिकंजा, बिना कागज बालू से भरे दो ट्रक किये सीज, अजनर थाना क्षेत्र का मामला ।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

इन 3 कारणों से फिर पनप सकती है समाजवादी पार्टी के झगड़े की वजह!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version