चुनाव को देखते हुए कांग्रेस बीजेपी को हर तरफ से घेरने की तैयारियां कर चुकी है. सोमवार को कांग्रेसियों ने लगातार बढ़ती महंगाई और पेट्रोज-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर नगर पंचायत बदलापुर में भ्रमण करते हुए सभी दुकानों को बंद करवाया.
- केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
- कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि ‘लोगों को महंगाई कम करने जैसे वादे कर सत्ता पर सरकार काबिज़ हो गई जबकि लगातार महंगाई बढ़ रही है.
- जनता परेशान है लेकिन, सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.’
- कांग्रेस की सरकार में पेट्रोलियम पदार्थ का रेट एक दायरे में था।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=PwAALOAPrlM&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Congress-workers-protested-against-Central-Govt-closed-Shops.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
- इसकी सफलता के लिए पार्टी नेताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास करने के बजाए तिजोरी भरने का काम कर रही है।
- नगर पंचायत में भ्रमण करते हुए कांग्रेसियों ने आम लोगों और व्यापारियों से बंद में समर्थन मांगा।
- उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके सत्ता में आई.
- भाजपा ने देश को डुबाने और आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है।
- अबकी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
- बदलापुर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर कांग्रेसियों का पूर्ण समर्थन किया.
- नगर पंचायत में भ्रमण के बाद प्रदर्शनकारियों ने इंदिरा गांधी चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- फिर तहसील परिसर में पहुंचकर उप जिला अधिकारी रमापति बिंदु को ज्ञापन सौंपा.
- सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए मौके पर कोतवाल समेत भारी पुलिस बल तैनात है.
रिपोर्ट: तन्मय बरनवाल
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Shani Mishra
News Junkie, Social Media Activist. Ex student of BHU, Varanasi.
Followed by PM Narendra Modi on Twitter