चुनाव को देखते हुए कांग्रेस बीजेपी को हर तरफ से घेरने की तैयारियां कर चुकी है. सोमवार को कांग्रेसियों ने लगातार बढ़ती महंगाई और पेट्रोज-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर नगर पंचायत बदलापुर में भ्रमण करते हुए सभी दुकानों को बंद करवाया.

  • केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
  • कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि ‘लोगों को महंगाई कम करने जैसे वादे कर सत्ता पर सरकार काबिज़ हो गई जबकि लगातार महंगाई बढ़ रही है.
  • जनता परेशान है लेकिन, सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.’
  • कांग्रेस की सरकार में पेट्रोलियम पदार्थ का रेट एक दायरे में था।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=PwAALOAPrlM&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Congress-workers-protested-against-Central-Govt-closed-Shops.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

  • इसकी सफलता के लिए पार्टी नेताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास करने के बजाए तिजोरी भरने का काम कर रही है।
  • नगर पंचायत में भ्रमण करते हुए कांग्रेसियों ने आम लोगों और व्यापारियों से बंद में समर्थन मांगा।
  • उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके सत्ता में आई.
  • भाजपा ने देश को डुबाने और आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है।
  • अबकी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
  • बदलापुर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर कांग्रेसियों का पूर्ण समर्थन किया.
  • नगर पंचायत में भ्रमण के बाद प्रदर्शनकारियों ने इंदिरा गांधी चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • फिर तहसील परिसर में पहुंचकर उप जिला अधिकारी रमापति बिंदु को ज्ञापन सौंपा.
  • सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए मौके पर कोतवाल समेत भारी पुलिस बल तैनात है.

रिपोर्ट: तन्मय बरनवाल

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें