उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चुनावी रंजिश में एक किन्नर की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि यह किन्नर कांग्रेस के उम्मीदवार की समर्थक थी। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

यह है घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के डोमन गली में किन्नर सपना सामान खरीदकर बाजार से वापस लौट रही थी।
  • तभी घात लगाये बैठे बदमाशों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ 3 गोली उसके मार दीं और बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
  • गोली चलने के आवाज से आसपास के लोग भी दहशत में आ गये।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हालत में किन्नर को एम्बुलेंस से गोण्डा जिला अस्पताल लें जा रही थी तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
  • बताया जा रहा है कि मृतक सपना ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़ चुकी थी और कांग्रेस के उम्मीदवार डायमंड की समर्थ थी।
  • इस मामले में सीओ सदर भारत यादव ने बताया कि सपना किन्नर जरवा की रहने वाली थी।
  • वह धानेपुर बाजार में रहती थी। उसका सलमा किन्नर से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। सलमा ने धमकी दी थी कि तुमको देख लेंगे।
  • हालाकि किन्नर का अपना अलग-अलग क्षेत्र बंटा होता है। हो सकता है कुछ विवाद में गोली मारी गयी हो।
  • फिलहाल हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें