Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा को कोसने की बजाय विपक्ष की भूमिका पर ध्यान केन्द्रित करे कांग्रेस

Congress to focus on the role of Opposition rather than bashing the BJP

Congress to focus on the role of Opposition rather than bashing the BJP

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की रहनुमाई में हुए पहले कांग्रेस के अधिवेशन को दिशाहीन करार दिया। प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. मनोज मिश्र ने कहा कि काश भाजपा को कोसने के बजाय कांग्रेस राष्ट्र के विकास में विपक्ष की भूमिका पर ध्यान केन्द्रित करती तो देश का भी भला होता और कांग्रेस का भी। जिस ईवीएम ने कांग्रेस को 10 वर्षो का सत्ता सुख दिया और वर्तमान में बेगानी शादी में ही सही कुछ मुस्काराने का मौका ईवीएम से ही मिला है।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर विभिन्न योजनाओं का हुआ उद्घाटन

डाॅ. मनोज मिश्र ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि स्वयं को सबसे पुराना राजनीतिक दल होने का दम्भ भरने वाली कांग्रेस के महाधिवेशन के राजनीतिक प्रस्ताव में ईवीएम का मसला निकला, जबकि देश को उम्मीद थी कि कांग्रेस आगामी राजनीतिक गतिविधियों में देश की आर्थिक उन्नति, समृद्धि के लिए आदर्श विपक्ष की भूमिका का एजेण्डा सामने रखेगी। हार की हताशा से हताश और निराश कार्यकर्ताओ को ढांढस बंधाने के लिए ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना वाजिब हो सकता है, परन्तु राजनीतिक प्रस्ताव से इस तरह के विषय जनमानस में कांग्रेस मुक्त भारत के संकल्प को और सुदृढ़ करेंगे।

डाॅ. मनोज मिश्र ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाने से पहले कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर ईवीएम के आधार पर चयनित यूपीए-1 और यूपीए-2 की सरकारों को असंवैधानिक घोषित करने की मांग करना चाहिए। इसके साथ ही पूरे विपक्ष को ईवीएम विरोध के पहले ईवीएम से चुने गए अपने सभी जनप्रतिनिधियों से त्याग पत्र दिलवाना चाहिए। चुनाव आयोग ईवीएम में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को चैलेन्ज देकर आमंत्रित कर चुका है, पर चुनाव आयोग के बुलावे पर न जाकर हार का ठीकरा ईवीएम के सर फोड़कर पूरा विपक्ष बहानेबाजी में जुटा है। कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को अपने संवैधानिक दायित्वों को निर्वहन करते हुए मोदी सरकार के विकास रथ में सहयोगी बनना चाहिए नही तो आने वाला समय उन्हें क्षमा नहीं करेगा।

ये भी पढ़ेंः भारत दुनिया का ऐसा देश है जहां सभी वर्ग के लोग रहते हैः राजनाथ सिंह

Related posts

11 वर्ष की बहिन ने छोटे भाई को दी मुखाग्नि, सभी की आंखें हुई नम

Desk
3 years ago

फिर एक लेखपाल रिश्वत लेते हुए पाया गया

UP ORG Desk
6 years ago

सदर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा की स्कॉट की कार अनियंत्रित होकर पलटी, गाड़ी के आगे आये कुत्ते को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा, गाड़ी में सवार सीआरपी के 7 जवान हुए घायल, सभी गंभीर अवस्था मे हायर सेंटर रेफर, मंत्री सुरेश राणा को मेरठ से लेने जा रहे थे सुरक्षा कर्मी, गांव झाल के पास हुआ हादसा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version