उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वहीं राजनीतिक दल 19 फरवरी को तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जमकर गरजे। इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी फतेहपुर के हुसैनगंज विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे थे।

शाहरुख खान के जरिये पीएम पर कसा तंज

  • फतेहपुर की हुसैनगंज विधानसभा के हथगाम में सपा और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की।
  • इस दौरान राहुल गांधी को शाहरुख खान की डीडीएलजी फिल्म याद आ गई।
  • उन्होंने चुटकीले अंदाज में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि,
  • जनता को शाहरुख खान की डीडीएलजी फिल्म की तरह अच्छे दिनों के ख्वाब दिखाकर उन्होंने वोट ले लिया,
  • लेकिन ढाई साल बीतने के बात पता चला कि अच्छे दिन तो नहीं आए लेकिन गब्बर सिंह जरुर आ गए।
  • इसके साथ ही नोटबंदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने 50 परिवारों को ढेड़ लाख करोड़ का फायदा पहुंचाया।
  • साथ ही विजय माल्या के मामले में पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि माल्या लंदन में मौज पीएम मोदी की बदौलत कर रहा है।
  • उन्होंने नोटबंदी के फैसले से जनता को लाईनों में लगा दिया था।
  • उन्होंने कहा कि पीएम विदेशों में जमा काले धन पर तो आक्रमण बोल नहीं पाए,
  • उल्टा खुद देश की जनता पर नोटबंदी के जरिए आक्रमण बोल दिया।

किसानों का कर्ज नहीं माफ करना चाहते पीएम

  • राहुल गांधी ने कहा कि पीएम बिना सोचे समझे काम करते हैं,
  • मोदी जी बोलते हैं कि वोट दो तो हम किसानों का कर्ज माफ कर देंगे।
  • लेकिन उनकी मंशा कर्ज माफ करने की नहीं है,
  • क्योंकि अगर ऐसा होता तो दिल्ली में कैबिनेट की मीटिंग बुलाकर तुरंत कर्ज माफ कर देते।
  • बीजेपी वाले सिर्फ और सिर्फ देश की जनता को बरगलाने में जुटे हुए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें