सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर एक सुर नज़र नहीं आ रहा है। दोनों पार्टियों में सीटों को लेकर खीचतान जारी है। रविवार को लखनऊ में जहां अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ मंच साझा करने जा रहे हैं, वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने अमेठी और रायबरेली की सभी विधानसभा सीटों अपना दावा ठोक दिया है।

अमेठी-रायबरेली की सभी सीटों पर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार

  • यूपी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि अमेठी और रायबरेली की सभी सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेंगी।
  • लेकिन इन सीटों पर सपा पहले ही अपने 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
  • राजबब्बर ने कहा कि गठबंधन में कुछ समझौते चलते है।
  • सपा से हर बात कहने की जरूरत नहीं है, वह खुद ही समझ जाएंगे।
  • राजबब्बर के इस तेवर से सपा-कांग्रेस का गठबंधन खटाई में पड़ सकता है।
  • जहां रविवार को अखिलेश यादव और राहुल गांधी संयुक्त कॉन्फेंस और रोड शो तैयारी चल रही है,
  • उससे पहले इस तरह की बात से संकेत मिल रहा है कि इस गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है।

कांग्रेस का घोषणा पत्र

  • राजबब्बर ने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पार्टी फैसला करेंगी।
  • लेकिन जल्द ही पार्टी एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें –  सपा नेता गायत्री प्रजापति ने दिखाई दबंगई, लगे मुर्दाबाद के नारे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें