सभी नगर निकायों में मजबूती के साथ लड़ेगी कांग्रेस,तैयारी शुरू

-कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक
-जिलाध्यक्ष ने कहा वोटर लिस्ट और मतदाताओं को लेकर दिए गए है निर्देश
-मतदाता सूची की लुकाछिपी के खेल को उजागर करना है
-सबूतों के साथ आयोग में शिकायत भी दर्ज करानी है
-निष्पक्ष चुनाव हों इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए
-प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी व प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के निर्देशन में तैयारी
-कहा नामावलियों में नाम जुड़वाने के लिए लोगों की सहायता करें कांग्रेस कार्यकर्ता

हरदोई के जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला एवं शहर कमेटी हरदोई की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।मासिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी एवं प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे द्वारा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में दिए गए निर्देशों से जिला, शहर, ब्लॉक, नगर कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियों, प्रभारियों को अवगत कराया गया।

जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि नगर निकाय निर्वाचक नामावलियों में नाम जुड़वाने के लिए लोगों की सहायता करें कांग्रेस कार्यकर्ता।चुनाव में भाग लेने वाले सभी अध्यक्ष पद व सभासद पदों के उम्मीदवारों की पार्टी स्तर से पंचायत व विधानसभा चुनाव की भाँति ही प्रचार प्रसार सामग्री की मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला उपाध्यक्ष हरि ओम त्रिपाठी ने कहा कि सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी व वार्ड के पदाधिकारी सहायता केंद्र लगाकर निर्वाचक नामावली में आम लोगों के नाम जुड़वाने व फर्जी वोट कटवाने का काम करें।
जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह सोमवंशी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता नगर निकाय चुनाव में सहभागिता करके बूथ स्तर पर मतदाताओं से जनसम्पर्क करते रहें।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें