Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कांग्रेसियों ने कानपुर वासियों के लिए मांगी बिजली तो मिली अभद्रता

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हो रही अघोषित बिजली कटौती की समस्या लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता केस्को मुख्यालय पहुंचे थे. जहां तकनीकी निदेशक केस्को कांग्रेसियों पर भड़क गये और ज्ञापन लेने के बजाये कमरे से बाहर निकल जाने का फरमान सुना दिया. अधिकारी की बात से खफा कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया और मुख्यालय गेट पर धरने पर बैठ गये और केस्को महाप्रबंधक के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.

पटरी से उतारी बिजली व्यवस्था

बताते चले की कानपुर में बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई है और लगातार अघोषित कटौती को लेकर शुक्रवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगवाई में दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता केस्को महाप्रबंधक से मिलने पहुंचे.

केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल के न मिलने पर सभी केस्को के तकनीकी निदेशक राधे श्याम से मिले और बिजली कटौती को रोकने की बात कही. इस पर तकनीकी निदेशक भड़क गये और शिकायत लेकर पहुंचे कांग्रेसियों को कमरे से बाहर निकल जाने को कहा.

सुरक्षा गार्डों ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग

तकनीकी निदेशक के भड़कने पर कार्यकर्ता मुखर हो गये और विवाद के साथ नोकझोक होने लगी. इस बीच मुख्यालय में तैनात सुरक्षा गार्डों अभद्र भाषा को प्रयोग करते हुए हंगामा कर रहे कांग्रेसियों से धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया। भड़के कांग्रेसी केस्को गेट पर धरने पर बैठ गये और केस्को महाप्रबंधक को बुलाये जाने की बात पर अड़ गये.

मामले में बवाल की आशंका पर कोतवाली थाने की पुलिस के साथ पुलिस बल आ पहुंचा और धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास करने लगे. इस बीच केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल पहुंची और उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों से बातचीत की.

कांग्रेस अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री से मामले की जानकारी लेने के साथ ही कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया.जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें :

आगरा: आरएसएस की मानसिकता से ही चलेगा देश: स्वतंत्रदेव सिंह

19 जुलाई को मध्य प्रदेश जायेंगे अखिलेश, राज्य भर के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Related posts

बाइक चोर के अन्तर्राज्जीय गैंग का हुआ खुलासा, चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर गिरफ्तार, दो मौके से हुये फरार, नगर कोतवाली के चुनहा पुल के पास से पकड़े गये बाइक चोर.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

26 अप्रैल को यूपी विधानपरिषद का चुनाव, खत्म हो रहा है अखिलेश का कार्यकाल

Shashank
7 years ago

वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version