सिपाही ने नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख 40 हजार हड़पे

हरदोई।सिपाही ने नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख 40 हजार हड़पे
-अपने दो अन्य साथियों के साथ नोयडा ले जाकर दिया फर्जी नियुक्ति पत्र
-भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ली धनराशि
-खुद को डीजीपी आफिस में तैनात इंस्पेक्टर था बताया
-युवक ने कई लाख रुपये सिपाही के खाते में भी दिए थे
-लखनऊ की सरोजनी नगर के 32 पीएसी वाहिनी में है तैनात
-हरदोई शहर के मोहल्ला सुभाषनगर का है निवासी
-डीजीपी के निर्देश पर शहर कोतवाली में एफआईआर हुई दर्ज
-सीओ सिटी ने बताया एफआईआर दर्ज कर की जा रही है कार्यवाई
-ट्रेन में आते जाते बरेली जनपद के युवक से मित्रता कर की ठगी

Report: Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें