राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में सिपाही की संदिग्ध मौत के बाद भी पुलिस विभाग की लापरवाही सामने आयी है। बीती रात हुई सिपाही की मौत के बाद आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचे। सुबह 11 बजे के बाद पहुँचे मड़ियांव और अलीगंज इंस्पेक्टर। एसपी टीजी और सीओ अलीगंज सूचना के बाद भी देखने नहीं पहुंचे। पुलिस ने सिपाही का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

  • जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव थाने में तैनात सिपाही मोहम्मद असलम की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई।
  • मृतक सिपाही मड़ियांव थाने के एन्टी रोमियो स्क्वाड में तैनात था।
  • मृतक बीती रात दर्द की शिकायत पर सीतापुर रोड स्थित देवकी अस्पताल में इलाज कराने गया था।
  • परिजनों ने गलत इंजेक्शन से मौत का आरोप लगाया है।
  • वहीं अलीगंज थाना परिसर में सिपाही की मौत हार्ट अटैक से होने की चर्चा हो रही है।
  • फ़िलहाल पुलिस ने सिपाही का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • अचानक हुई मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें