राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने मोटर साईकिल से जा रहे चिनहट थाना में तैनात सिपाही को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगने से सिपाही दूर जा गिरा और तड़पने लगा। घटना होते देख राहगीर दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर 30 मिनट लेट पहुंची। तब तक सिपाही ने तड़पकर दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस ने सभी को समझाकर मामला शांत कराया। सिपाही की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने कांस्टेबल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रतापगढ़ जिला के रहने वाले थे राजेश

जानकारी के मुताबिक, घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की है। यहां सुरेंद्र नगर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी पर निकले एक सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सिपाही उछलकर दूर जा गिरा। राहगीरों ने घटना होते देख शोर मचाया तब तक वाहन चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर मारने वाली स्कार्पियो कार थी। जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से प्रतापगढ़ जिला के चंदौरा रानीगंज निवासी राजेश कुमार (40) चिनहट थाना के कस्बा चौकी पर तैनात थे। रात करीब 2:15 बजे वह सुरागरसी के लिए ड्यूटी पर निकले थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आधा घंटा लेट पहुंची पुलिस, बच सकती थी जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये हादसा होने की सूचना देने के करीब 30 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक राजेश सड़क किनारे करीब 15 मिनट तक तड़पते रहे। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। सिपाही की मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को पुलिस ने दी वैसे ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया वहीं उनके गांव में मातम की लहर दौड़ गई। इस हादसे से चिनहट कोतवाली में भी सन्नाटा पसर गया। सभी पुलिसकर्मियों के चेहरे पर दुःख साफ तौर पर झलक रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर समय पर पुलिस पहुंचकर उपचार करवा देती तो शायद जान बच सकती थी।

ये भी पढ़ें- युवती को लव जिहाद में फंसाकर बंधक बनाकर मस्जिद में कराया धर्म परिवर्तन

ये भी पढ़ें- जनता का भरोसा जीतकर अपराध पर नकेल कसने में भरोसा: कलानिधि नैथानी

ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में बिना आइकार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

ये भी पढ़ें- पूर्व बसपा विधायक वारिस अली की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला शव

ये भी पढ़ें- संगीत सोम की मैंगो पार्टी में लीजिये आम के साथ हुक्के की कश का मजा

ये भी पढ़ें- ससुराल और मायके पक्ष के बीच कई राउंड फायरिंग में दो महिलाओं की मौत

ये भी पढ़ें- पुराने लखनऊ को तीन पुलों के लिए मिले 274 करोड़ रुपये, राजनाथ करेंगे शिलान्यास

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: जिला जेल (कारागार) में एसएसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें