संडीला में बंद पड़े यूपिका हैंडलूम के गोदाम में चल रहा है निर्माण

हरदोई – संडीला कस्बे में बंद पड़े यूपिका हैंडलूम के गोदाम में चल रहा है निर्माण,
– विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने गुपचुप तरीके से आवंटन पर जताई आपत्ति
– जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गुपचुप तरीके से हुए आवंटन को रद्द करने की कही बात
– आवंटन रद्द करने के साथ जांच करके अवगत कराने के लिए लिखा पत्र
– कस्बे के मोहल्ला सुम्बाबाग में है यूपिका हैंडलम का गोदाम
– करोड़ो रुपए की कीमत का है लखनऊ हरदोई नेशनल हाइवे पर स्थित गोदाम
– करीब दो दशक से बंद पड़ा है यूपिका हैंडलूम का गोदाम
– एसडीएम ने कहा कि तहसीलदार को भेजकर निर्माण कार्य कराया गया बंद
– यूपिका के अधिकारियो से मांगी गई है निर्माण की जानकारी

Report:- Hariamol

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें