Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ठेकेदारों के खदानों का परमिट वापस करने से बढ़े बालू-मौरंग के दाम

ठेकेदारों द्वारा 300 से भी ज्यादा खदानों का परमिट वापस करने के बाद मोरंग और बालू के दाम आसमान छू रहे हैं. 35 हजार रुपये प्रति ट्रक मिलने वाली मौरंग का दाम 1 लाख रुपये प्रति ट्रक हो गया है. जिससे सरकारी योजनाओं सहित आम लोग भी बुरी तरह प्रभावित होंगे. 

खनन विभाग की कठोर नीतियों से ठेकेदार काफी समय से परेशान चल रहे थे. जिसके बाद आज ठेकेदारों ने बड़ा कदम उठाया हैं. प्रदेश के 300 से ज्यादा खादानों की परमिट ठेकेदारों ने वापस कर दी है. उनके इस कदम के बाद यूपी में मौरंग और बालू का संकट बढ़ गया हैं.

35 हजार रुपये प्रति ट्रक मौरंग 1 लाख तक पहुंचा:

जिस मौरंग का दाम प्रति ट्रक 35 हजार रुपये था, उसका दाम ठेकेदारों के खादानों से हाथ खीचने के बाद 1 लाख रुपये प्रति ट्रक तक पहुँच गया है. वहीं बालू और गिट्टी के दामों में भी इजाफा हुआ हैं. इतना ही नहीं इसका असर ईंट पर भी पड़ा जिसके बाद ईंटों के दाम भी आसमां छू रहे हैं.

सरकारी योजनाएं भी प्रभावित:

बता दें कि गिट्टी के भी दाम पहले से दोगुना हो गए हैं। मौरंग-गिट्टी के दाम बेकाबू होने से सरकार द्वारा विकास कार्य की योजनाओं की भी लागत बढ़ गई है। आम लोगों के लिए बालू-गिट्टी और मौरंग की मुसीबत सबसे ज्यादा बढ़ गई है। कुछ लोग अपना घर निर्माण कार्य करा रहे थे लेकिन गिट्टी मोरंग के दाम में बेतहाशा वृद्धि के कारण वह अपना कार्य बंद करवाने की नौबत आ गयी है.

यूपी सरकार को बड़ा झटका: ठेकेदारों ने 300 से ज्यादा खादानों का परमिट किया वापस

खनन विभाग की नीति से ठेकेदार परेशान:

उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में निर्माण कार्य हो रहे हैं. लेकिन अब मौरंग और बालू का संकट बढ़ गया है. कारण ये है कि प्रदेश के 300 से ज्यादा खदानों का परमिट ठेकेदारों ने वापस कर दिया है. ऐसा ठेकेदारों ने खनन विभाग की नीति से परेशान होकर किया.

बता दें कि खनन विभाग कि कठोर नीतियों के चलते ठेकेदार बालू-मौरंग के खनन से लाभ तो दूर लागत मूल्य तक नहीं निकाल पा रहे है.  जिसके चलते करीब 300 ठेकेदार खदान चलाने के इच्छुक नहीं हैं.

लागत मूल्य तक नहीं निकाल पा रहे ठेकेदार: 

ठेकेदार विभाग की गलत नीतियों और उसके चलते हो रहे भयानक घाटे से परेशान है. वहीं उनके इस कदम के बाद प्रदेश में बालू, मौरंग, गिट्टी के दाम बढ़ गये हैं.

वहीं ठेकेदारों के 300 से ज्यादा खदानों की परमिट वापस करने से प्रदेश सरकार को भी बड़ा झटका लगा है. वसूली तंत्र की उगाही व्यवस्था ने एक बार फिर प्रदेश में भूतत्व खनिजों की कमी कर दी है.

Related posts

कैराना कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने दी दबिश, लूट के आरोपी को गिरफ्तारी करने आई थी हरियाणा पुलिस, पुलिस के पहुँचने से पूर्व ही आरोपी हुआ फरार, गांव खेड़ा नगला का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कानपुर में हो रही सपना चौधरी नाईट, टिकट पर सीएम योगी की फोटो

Shashank
7 years ago

शिवपाल ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा, ‘बुजुर्गों का अपमान करने वालों का होगा सर्वनाश’

Shashank
6 years ago
Exit mobile version