बीजेपी नेता व व्यवसायी आलोक आर्य पर ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना पर जहां जिला प्रशासन बिल्कुल हिल गया है वहीं पुलिस के आला अधिकारी लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाली प्रभारी व चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। दो और अभियुक्त फरार।

घटना के विरोध मे व्यापारियों ने बंद कि दुकानें:

बीजेपी नेता पर हुए हमले से एक तरफ पूरे जिले में व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है और सबने अपनी दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिय है। इस मामले में फैज़ाबाद मण्डल के डीआईजी ओंकार सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि फूड मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अभियुक्तों की पहचान सौरभ सिंह उर्फ छोटू निवासी उमरी थाना अखण्डनगर, रमन सिंह निवासी बहाउद्दीनपुर थाना गोसाईगंज तथा सत्यप्रकाश सिंह उर्फ फूफा निवासी अढ़ैती थाना मोतिगरपुर के रूप में हुई है। इसके आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

अब तक एक आरोपी गिरफ्तार:

डीआईजी ने बताया कि रात में ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। एसपी अमित वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीमों ने संभावित ठिकानों और मार्गों में जांच और दबिश का काम शुरू किया। इस बीच मुखबिर ने बताया कि घटना में शामिल अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ छोटू घटना में प्रयुक्त वाहन क्वार्पियों से भागने के फिराक में है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली नगर एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ छोटू निवासी उमरी थाना अखण्डनगर को टेढुई मोड़ पर  स्कार्पियों संख्या यूपी 32 एचएस 9977 के साथ सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि फरार दोनों अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें