उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी भले ही अपनी करतूतों की वजह से महकमें को शर्मसार कर रहे हों लेकिन कुछ नेक दिल इंसान अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए विभाग का मस्तक गर्व से ऊंचा कर रहे हैं। ऐसा ही एक पुलिसकर्मी लखीमपुर जिला में देखने को मिला। पुलिस कांस्टेबल ने अपनी ड्यूटी धर्म निभाते हुए एक घायल व्यक्ति की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। घायल को गोद में उठाकर ले जा रहे सिपाही की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर देखकर सभी पुलिस के इस जवान की प्रशंसा कर रहे हैं।

सड़क हादसे में घायल पड़े थे दो युवक

जानकारी के मुताबिक, मामला लखीमपुर खीरी जिला के भीरा थाना क्षेत्र के पड़रिया तुला पेट्रोल पंप के पास का है। यहां पिछले 28 अप्रैल को एक सड़क हादसा हो गया था। इस हादसे में घायल दो युवक बेहोश पड़े थे। युवकों को मौके पर जमा भीड़ देख रही थी। लेकिन किसी ने जहमत नहीं उठाई कि एंबुलेंस को या पुलिस को कॉल करके उनकी मदद की जाए। इसी बीच भीरा थाने में तैनात कोर्ट के पैरोकार कांस्टेबल रवि कुमार उधर से गुजर रहे थे। वह कोर्ट के काम को निपटाकर वापस लौट रहे थे। उनकी नजर भीड़ पर पड़ी उन्होंने फौरन अपनी बाइक रोकी और लोगों से जानकारी ली। तो पता चला कि सड़क हादसे में घायल दो युवक बेहोशी हालत में सड़क किनारे खाई में पड़े हुए थे। लेकिन उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था।

सिपाही ने निभाया ड्यूटी का फर्ज

सिपाही ने ड्यूटी का धर्म निभाते हुए घायल युवक को गोद में उठाया और करीब 15 मीटर दूर सड़क पर लेकर गया। इसके बाद सिपाही ने लोगों की मदद से अपने थाना प्रभारी को सूचना दी और 100 नंबर डायल करके पुलिस बुलाई। साथ ही सिपाही ने 108 नंबर एंबुलेंस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए सिपाही घायलों को अस्पताल लेकर गया इस दौरान अपनी बाइक वहीं छोड़ दी। यहां दोनों को उपचार के बाद उनके परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने पीड़ितों को घर भेज दिया।

बिना हेलमेट नशे में दौड़ा रहे थे 85 की रफ़्तार में बाइक

सिपाही रवि ने बताया कि घायल दोनों व्यक्ति पल्सर पर सवार बिना हेलमेट लगाए बाइक दौड़ा रहे थे। दोनों युवक नशे में थे करीब 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे थे। लेकिन पेट्रोल पंप के पास गड्ढे हैं वहीं किलोमीटर के पत्थर के पास मोड़ है। तेज रफ़्तार होने की वजह से गड्ढे में उनका नियंत्रण खो गया औरतेज रफ्तार बाइक 1 शीशम के पेड़ में टकराई। इसके बाद दोनो घायल होकर खाई में जा गिरे। सिपाही के इस नेक काम की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। वहीं थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि कांस्टेबल ने काफी सराहनीय कार्य किया है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम ही है। सिपाही ने मानवता की मिसाल पेश की है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रीय निशानेबाज बेटी पर पीजीआई में जानलेवा हमले का प्रयास

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बड़ा मंगल की मंदिरों में धूम: भक्त जप रहे ‘आरती कीजै हनुमान लला की’

ये भी पढ़ें- हमारी खबर पर जाम छलकाना दारोगा को पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें- सीतापुर में कुत्तों का आतंक: दो मासूमों को नोचकर मारडाला

ये भी पढ़ें- आगरा: मालपुरा थाने के भीतर अपराधियों ने युवक को मारी गोली, तनाव

ये भी पढ़ें- SBI के शाखा प्रबंधक ने खाते से निकाल लिए 90 हजार रुपये, सदमें में ग्राहक की मौत

ये भी पढ़ें- सेना के मध्य कमान का 55वां स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

ये भी पढ़ें- एसटीएफ के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के पाँच सदस्य

ये भी पढ़ें- हापुड़ जिला में 232 एड्स के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- ‘उत्तर प्रदेश विकास संवाद’ कार्यक्रम का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें