Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बलिया: सिपाही पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप

Ballia: Cops Accused of Old Man Death Torture Brutally Beat

Ballia: Cops Accused of Old Man Death Torture Brutally Beat

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर (नार्थ) विवेक तिवारी की सिपाही प्रशांत चौधरी ने पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने पुलिस विभाग को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। इस मामले को अभी कुछ ही दिन बीते थे कि बलिया जिला में एक बुजुर्ग की पुलिस हिरासत में मौत होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बुजुर्ग के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, बांसडीह थाना प्रभारी करुणेश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। सीओ ने परिजनों को समझकर मामला शांत कराकर शव कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र ने लिखित में पुलिस से आग्रह किया कि शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाना है इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना बांसडीह थाना क्षेत्र के सुहवल गांव की है। यहां के रहने वाले कमलेश्वर मिश्रा (85) एवं उसके पुत्र त्रिभुवन मिश्रा गांव के समीप बगीचे में रविवार की शाम मौजूद थे। मृतक के पुत्र त्रिभुवन मिश्रा का आरोप है कि दो सिपाही बाइक से आये और गांजा बेचने के आरोप में उसे मारने पीटने लगे। इसी बीच उसके समीप बैठे उसके पिता कमलेश्वर मिश्रा को भी पुलिस वालों ने पिटाई कर दी। मृतक के पुत्र ने बताया पुलिस की पिटाई से ही उसके पिता की मौत हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, बांसडीह रोड थाना अध्यक्ष करुणेश कुमार सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर जुट गए। इस बाबत थानाध्यक्ष करुणेश कुमार सिंह ने बताया मृतक कमलेश्वर की मौत स्वभाविक हुई है। जानकारों की मानें तो मृतक का पुत्र गांजा बेचने का काम करता है। लेकिन मृतक के पुत्र कहा कि गांजा पीने के लिए रखा था गाजा नहीं बेचता है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इनपुट- भरत शर्मा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

समाजवादी परिवार की आपसी कलह पर यादव महासभा ने लिया यह बड़ा फैसला !

Shashank
8 years ago

ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलटी। ट्रैक्टर चालक समेत 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों को निकलवाया। शवों को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमॉर्टेम। गिलौला थाना छेत्र शाहजादपुरवा की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

5केडी में चिकित्सा विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे CM अखिलेश!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version