• उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शासन की नीतियों के विरोध में पुलिस परिवार का पोस्टर वॉर।
  • शहर भर में पोस्टर चस्पा कर शुरू किया गया पोस्टर वॉर।
  • पोस्टर में पुलिस परिवार ने उठाये शासन की नीतियों पर सवाल।
  • 2019 के चुनाव में पुलिस का दर्द समझने वालों को ही वोट दिए जाने की कही गयी बात।
  • तबादला नीति और अवकाश को लेकर पुलिस कर्मियों का छलका दर्द।
  • “शांत नहीं हम मौन है, 2019 में बताएंगे हम कौन है”- पीड़ित पुलिस परिवार
  • जैसे कई स्लोगन पोस्टर में लिखकर दी गयी चेतावनी।
  • पोस्टर चिपकने की सूचना पर पूरे पुलिस महकमे में मचा है हड़कंप।
  • एल आई यू और खुफिया विभाग की टीमें भी हुई फेल।
  • पुलिस प्रशासन पोस्टर चपकाये जाने वालों की तलाश में जुटी।
  • शहर में जगह जगह चस्पा किये गए है पोस्टर।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें