Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर में फूटा कोरोना बम मामले 100 पार,प्रवासियों से बढ़ी चिंता

corona

corona

जौनपुर में बढ़ा कोरोना  ग्राफ़।

जौनपुर।यूपी के जौनपुर में प्रवासी मजदूरों के आने से लगातार करोना का खतरा बढ़ता चला जा रहा है।एक तरफ जहा देश-दुनिया में कोरोना ग्राफ़ तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है तो वही इस महामारी के बीच यूपी का जौनपुर जनपद अभी तक सुरक्षित रहा। एकाध मामले सामने आये जिनमें से अधिकांश लोग ठीक होकर घर चले गये लेकिन बीते गुरूवार एवं शुक्रवार और आज शनिवार को एसा विस्फोट हुआ कि जनपद के अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कम्प मच गया।

दो तीन दिनों में बढ़े मामले।

विभागीय सूत्रों के अनुसार बीते गुरूवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मामले एक साथ सामने आये जो की प्रवासी यानी मुम्बई से आये बताये जा रहे हैं।एक साथ 17 मामले सामने आने से प्रसासन व स्वास्थ्य विभाग अभी तक अफरा-तफरी के बीच लगा हुआ था कि शुक्रवार को एक और जबर्दस्त विस्फोट में 28 मामलो ने हलचलें और बढ़ा दी। ये सभी लोग जनपद के मड़ियाहूं,मुंगराबादशाहपुर, मेहरावां, बदलापुर, जलालपुर, मछलीशहर, केराकत व शाहगंज क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं। वहीं देर शाम 15 और कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये है। 22 मई को 43 नये मरीज आये सामने। वही आज 33 ने जिले में कोरोना का ग्राफ में इज़ाफ़ा कर दिया है।

जनपद में मामले 100 पार ,3की मौत।

आपको बता दे कि पिछले दो दिन में 60 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने से जौनपुर में मरीजों का ग्राफ अचानक इतना बढ़ गया कि जिलाप्रसासन,पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अलावा पूरे जनपद में हड़कम्प मच गया। अभी जनपद में कोरोना संक्रमित मामलों की बात की जाए तो केस 100 पार हो गए है जिसमे 100 एक्टिव साथ 11 ठीक होकर घर जा चुके है। साथ ही तीन की मौत भी हो चुकी है।

 

Related posts

केन्द्रीय हिंदी संस्थान में बनेगा अतिथि गृह

Bharat Sharma
6 years ago

सूबे में नहीं थम रहा हिंसाओं का सिलसिला, मथुरा के बाद देवबंद में हुई पुलिस की मुठभेड़!

Divyang Dixit
8 years ago

दोपहर 12 बजे तक एनटीपीसी ऊंचाहार पहुंचे ये बड़े नेता

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version