Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कोरोना लहर से एयरलाइन कंपनियों की मुश्किल बढ़ाई,लीव विथाउट पे पॉलिसी दोबारा शुरू करने की तैयारी में ।

indigo airlines

indigo airlines

कोरोना लहर से एयरलाइन कंपनियों की मुश्किल बढ़ाई,लीव विथाउट पे पॉलिसी दोबारा शुरू करने की तैयारी में ।

कोरोना की दूसरी लहर के चलते एयरलाइन कंपनियों की मुश्किले बढ़ा दी है । एयरलाइन कंपनियों फिर एक बार संकट के दौर से गुजर रहा है । इंडिगो एयरलाइन लीव विथाउट पे पॉलिसी दोबारा शुरू करने की तैयारी में है, एयरलाइन एंप्लॉयीज को 4 दिन की तक छुट्टी पर भेजने की तैयारी कर रहा है वही स्पाइसजेट ने एंप्लॉयीज को वर्क आवर्स के अनुसार पेमेंट करने का फैसला किया है । हालांकि, इसके लिए मिनिमम लिमिट को बरकरार रखा जाएगा ।

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने फैसला किया है कि वह अपने कर्मचारियों को 1.5 से 4 दिन के लिए छुट्टी पर भेजेगा। लीव विदाउट पे (Leave without pay) यानी बिना पेमेंट छुट्टी पर भेजने की यह स्कीम कंपनी ने पहले भी शुरू की थी। लेकिन अब एयर ट्रैवल की डिमांड कम होने के बाद इंडिगो ने दोबारा Leave without pay पॉलिसी लागू करने की तैयारी कर दी है।

घटते एयर ट्रैफिक (Air traffic) को देखते हुए बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने एंप्लॉयीज को वर्क आवर्स के अनुसार पेमेंट करने का फैसला किया है। हालांकि, इसके लिए मिनिमम लिमिट को बरकरार रखा जाएगा। स्पाइजेट  के एचआर डिपार्टमेंट ने एंप्लॉयीज को भेजी ईमेल में लिखा है, “कोरोना की दूसरी लहर ने पिछले वर्ष की तरह एविएशन इंडस्ट्री को अधिक नुकसान पहुंचाया है. पैसेंजर ट्रैफिक कोरोना से पहले के लेवल की तुलना में घटकर 10 प्रतिशत से कम रह गया है.” कंपनी ने कहा है कि इन मुश्किल परिस्थितियों में वह उस स्ट्रक्चर पर लौट रही है जिसमें एंप्लॉयीज को वर्क आवर्स के अनुसार पेमेंट दी जाएगी।

Related posts

केंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने पर जश्न में दिग्गज पत्रकारों ने की शिरकत!

UP.org Editor
8 years ago

मानसरोवर यात्रियों के पहले जत्थे को अनुदान वितरित करेंगे CM योगी!

Divyang Dixit
8 years ago

कलेक्ट्रेट में मिट्टी का तेल लेकर पहुँची गैंगरेप पीड़िता

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version