अमेठी: केंद्र एवं प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार को रोकने के लाख जतन कर ले लेकिन जिनके कंधे पर व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह ही भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामले में ढ़ुलमुल रवैया अपनाएं हैं जिससे भ्रष्टाचार रूकनें के वजाए और बढ़ता जा रहा है बात हो रही है अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तहसील में स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय की, जहां पर राशनकार्डो की सीडिंग का कार्य चल रहा है और शासन के निर्देश पर राशनकार्डो की सीडिंग का कार्य अनवरत जारी है सीडिंग के नाम पर जहां ग्रामीणों से अवैध वसूली की शिकायत आ रही है इससे प्रदेश सरकार की छवि भी प्रभावित हो रही है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]खुला भ्रष्टाचार : गरीबों के राशन की गठरी में भ्रष्टाचार का छेद ।[/penci_blockquote]

यहाँ हो रहा खेल-
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के मुसाफिरखाना और शुकुल बाजार विकासखंड के गांवों में नए सिरे से सीडिंग की जा रही है सूत्रों के मुताबिक राशनकार्डो की सीडिंग कार्यालय में न करवाकर अन्यत्र कहां कराई जा रही है जिसमें बड़े पैमाने पर धांधली की आशंका भी बलवती हो रही है अंदर खाने की खबर है कि मुसाफिरखाना ब्लॉक रोड पर स्थित एक कम्प्यूटर संचालक ने विभाग से सेटिंग कर पासवर्ड और यूजर आई डी ले रखा है और लाभार्थियों से अवैध वसूली के उपरांत प्राप्त धन का आपस में बंदरबांट भी किया जाता है अब सवाल यह उठता है कि विभाग में इस तरह के भ्रष्टाचार से आला हाकिम अनजान कैसे हैं? फिलहाल तहसील क्षेत्र के दोनों विकासखंडों के ग्राम पंचायतों सीडिंग में ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

इनका कहना है-
इस बाबत पूर्ति अधिकारी मुसाफिरखाना फूल सिंह यादव ने कहा कि सीडिंग का कार्य सिर्फ पूर्ति कार्यालय में ही चल रहा है अन्यत्र कही नही यदि इस तरह से कही दूसरी जगह सीडिंग की सूचना मिलती है तो कारवाई की जायेगी ।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें