उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में ठगी करने वाली कंपनी कॉस्मिक बिल्डर पर FIR दर्ज हो गयी है, कॉस्मिक बिल्डर पर कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के नाम पर अरबों की धोखाधड़ी करने का आरोप है, जिसके तहत कॉस्मिक बिल्डर के MD समेत MD के भाई पर भी FIR दर्ज कर ली गयी है।

कॉस्मिक बिल्डर के मालिक पर FIR:

  • कॉस्मिक बिल्डर एमडी सुशांत मुर्तजा पर FIR दर्ज हो गयी है।
  • सुशांत के भाई शेखर पर भी FIR दर्ज हो गयी है।
  • दोनों भाईयों पर मिलकर नोएडा में ठगी करने का आरोप है।
  • कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के नाम पर अरबों की धोखाधड़ी का आरोप कॉस्मिक बिल्डर पर है।
  • कम्पनी ने एश्योर रिटर्न के नाम पर निवेशकों को लूटा।
  • कंपनी ने 2013 में ऑफिस स्पेस की फर्जी बुकिंग की थी।
  • जिसके बाद नोएडा जिले के फेज-3 थाने में एफआईआर दर्ज हो गयी है।
  • वहीँ दोनों ठग मुर्तजा बंधु फरार चल रहे हैं।

पूरा मामला:

  • चितरंजन पार्क (दिल्ली) निवासी कुलविंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि,
  • उन्होंने 2013 में कॉस्मिक बिल्डर के एक प्रॉजेक्ट में 52 लाख रुपये कीमत का ऑफिस स्पेस बुक करवाया था।
  • इसके लिए उन्होंने उसी साल 17 लाख रुपये की बुकिंग राशि दी थी।
  • बिल्डर ने 2016 में पजेशन देने का दावा किया था, लेकिन आज तक उन्हें ऑफिस का पजेशन नहीं मिला।
  • इसके बारे में पूछने पर न तो बिल्डर कोई साफ जवाब दे रहा है और न ही उनकी बुकिंग राशि लौटा रहा है।
  • एसएचओ फेस-3 अखिलेश प्रधान के अनुसार कॉस्मिक ग्रुप के डायरेक्टर सुशांत मुर्तजा और शेखर मुर्तजा के अलावा बुकिंग करने वाले एजेंट पूरन मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखी गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें