तहसील सभागार में ग्राम प्रधान पद की पुनः हो रही है मतगणना-विस्तृत रिपोर्ट

हरदोई।

तहसील सभागार में ग्राम प्रधान पद की पुनः हो रही है मतगणना
-गौसगंज ग्राम पंचायत के प्रधान पद की हो रही पुनर्मतगणना
-इस मामले को लेकर एसडीएम सण्डीला कोर्ट ने दिया था आदेश
-अंजू पत्नी रवीश कुमार सिंह हसमतुन निशा पत्नी रियाजुउल हक से 10 मतों से चुनाव हार गई थी
-अंजू सिंह ने पुनः मतगणना के लिए एसडीएम कोर्ट में अपील की थी
-रिकाउंटिंग के लिए तिथि 6 मई निर्धारित की गई थी
-कुछ समय बाद आएगा पुनर्मतगणना का रिजल्ट,प्रशासनिक अधिकारी भी है मौजूद

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें