Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दंपति ने एस पी आफिस पहुँच कर लगाई न्याय की गुहार,दंपती का आरोप है कि भूमाफिया ने धोखे से कराया एग्रीमेंट।

couple-alleges-that-the-land-mafia-made-the-agreement-fraudulently

couple-alleges-that-the-land-mafia-made-the-agreement-fraudulently

दंपति ने एस पी आफिस पहुँच कर लगाई न्याय की गुहार,दंपती का आरोप है कि भूमाफिया ने धोखे से कराया एग्रीमेंट।

तेजी से बढ़ती आबादी और रिहायशी जमीन की बढ़ती मांग ने जमीनों की कीमते आसमान पर पहुंचा दी है। नतीजे जमीनों की खरीद फरोख्त में तमाम हथकंथों की जोर आजमाईश का दौर जारी है। ऐसी ही एक जमीन का मामला शुक्रवार प्रकाश में आया। जहां एक दम्पति ने एसपी दफ्तर पहुंच कर मदद की गुहार लगाई है। खास बात यह है कि एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में भूमाफिया के साथ क्षेत्राधिकारी हसनगंज की सांठगांठ का भी आरोप लगाया गया है। हकीकत क्या है यह तो जांच का विषय है लेकिन इस तरह के आरोप लगना भी अपने आप में बड़ा सवाल है।

सोहरामऊ थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की रहने वाली गीता पटेल पत्नी संजय पटेल शुक्रवार पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंची। जहां उसने उन्हें दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि राजधानी लखनऊ के विरामखंड गोमती नगर निवासी राजेश कुमार अग्रवाल दबंग किस्म का भूमाफिया है। जालसाजी व फरेब कर किसानों की जमीने कब्जा करना उसका पेशा है। गीता ने बताया कि 18 अक्टूबर 2021 को उसके पास सीओ हसनगंज आरके शुक्ला के दफ्तर फोन कर बुलाया गया। जहां पर राजेश अग्रवाल पहले से मौजूद था। महिला का आरोप है कि वहां पहले से टाइप किए गए स्टाम्प पर उससे यह कह कर हस्ताक्षर करा लिए गए कि इस दस्तावेज में उसके और राजेश अग्रवाल के बयान है। हस्ताक्षर करने बाद गीता को बताया कि उस पर राजेश अग्रवार की 22 लाख की देनदारी है। गीता का दावा है कि न तो उसे कोई रकम मिली न ही उसने ऐसी कोई लिखा पढी की। उसका आरोप है कि पुलिस उसे 22 लाख की रकम न देने की दशा में फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रही है।

गीता ने बताया कि विवाद की जड़ में एक किसान की जमीन है जिसका उसने पांच लाख देकर एग्रीमेंट कराया था जबकि राजेश अग्रवाल ने उसका बैनामा करा लिया है। पुलिस के दबाव के चलते उसका पूरा परिवार डरा सहमा है। उसने बताया कि उसकी बेटियां दस माह से स्कूल भी नहीं जा रही है। गीता ने एसपी से मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Report:- Sumit

Related posts

भाजपा पार्टी से जिला प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जिला कलैक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारी कर्मचारियों के साथ जिला योजना समिति की बैठक, बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में लापरवाही वाले अधिकारी और कर्मचारियों से नाराज दिखे प्रभारी मंत्री, बैठक में भाजपा से उपेंद्र तिवारी के साथ सांसद राजेश दिवाकर, सिकन्दराराऊ विद्यायक वीरेंद्र सिंह राणा, एमएलसी यसवंत यादव, पालिका चैयरमेन आशीष शर्मा व बीजेपी जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, और जिला अधिकारी रमाशंकर मौर्य के साथ साथ जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

50 हजार के इनामी मोहन पासी एनकाउंटर का मामला। एनकाउंटर की जाँच करने पहुँची लखनऊ फोरेंसिक टीम। 4 सदस्य टीम एनकाउंटर की कर रही है जांच। 2 माह पूर्व पुलिस और एसटीएफ से मुठभेड़ में मारा गया था इनामी मोहन पासी। सिटी कोतवाली क्षेत्र के आंनद विहार में हुई थी मुठभेड़।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

साफ़ सफाई का रखें ध्यान, नहीं होगा फंगल इन्फेक्शन !

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version