देश में गाय को लेकर काफी विवाद चल रहा है। इस विवाद की आड़ में कहीं बीफ फेस्टिवल आयोजित हो रहा है तो कहीं गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की बात कही जा रही है। इसी बीच यूपी के अलीगढ़ में गौ माता सेवा समिति ने केंद्र सरकार से मांग की है कि गाय को ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा दिया जाए।

क्‍या है पूरा मामला

  • शुक्रवार को अलीगढ़ में गौ माता सेवा समिति के लोगों ने कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
  • समिति ने केंद्र सरकार से मांग की है कि गाय को ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा दिया जाए।
  • इसके साथ ही शहर में चल रहे अवैध स्‍लॉटर हाउस को तत्‍काल प्रभाव से बंद कराया जाए।
  • समिति ने अपील की है कि दूध देने वाली गायों को खुले में न छोड़ें।
  • वहीं, खुले में घूमने वाली गायों को गोशाला में भिजवाएं।
  • गौशालाओं को निशुल्‍क दलिया देने का प्रबंध भी किया जाए।
  • इस संबंध में समिति ने ज्ञापन सौंपा है।

    ये भी पढ़ें: अयोध्या धाम की सदा उपेक्षा होती रही- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गाय राष्‍ट्रीय पशु घोषित हो: राजस्‍थान हाईकोर्ट के जज

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें