Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Exclusive Sitapur: धड़ल्ले से चल रहा गौमांस का कारोबार, कटीं आधा दर्जन गायें

cow-slaughter-bones found in field at laharpur village

cow-slaughter-bones found in field at laharpur village

सीतापुर के एक गाँव में आज हमारे संवाददाता को खेतों में आधा दर्जन गायों के अवशेष मिले हैं. कहा जा रहा है कि ये गायें बीती रात काटी गयी हैं. इससे पहले भी वहां से गौमांस की तस्करी की खबरे आती रही हैं. लेकिन कार्रवाई के नाम पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा. जिसके चलते अधिकारी और प्रशासन खुद सीएम योगी के गौरक्षा के आदेश की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं.

बीती रात गायों को काटे जाने की आशंका:

सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र से लगातार गायों को कांटे जाने और तस्करी की खबरों के बाद भी प्रशासन गंभीर नहीं हुआ है. योगी सरकार ने सत्ता में आते ही स्लाटर हाउस पर कड़ा पहरा लगा दिया.

गायों को कांटे जाने के मामले को लेकर तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश भी लापरवाह अधिकारियों और इन मामलों में संलिप्त लोगों के कानों तक नहीं पहुँच पा रहें हैं.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=_V_cO7TRBaA&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/1-26.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

मिली आधा दर्जन कटीं गायें:

शायद यहीं वजह है कि लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में गाय अब भी सुरक्षित नहीं हैं. लगातार गौमांस का कारोबार बढ़ता जा रहा हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया हैं. आज सुबह जब uttarpradesh.org के संवाददाता आशीष गौड़ खेत में पहुंचे, तो उन्हें वहां आधा दर्जन गायों के मिले.

गाय के अवशेष मिलने के बाद जहाँ गौमांस के कारोबार का मामला एक बार फिर गर्म गया, वहीं इससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होते हैं.

बताया जा रहा है कि खेतों में जिन गायों के अवशेष मिले हैं उन्हें बीती रात ही काटा गया हैं. गाय के अवशेष मिलने के बाद गाँव वाले आक्रोशित हैं.

बता दें कि इससे पहले भी गौमांस को बाइक से ले जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने बाइक सवारों को पकड़ लिया था. बहरहाल पुलिस से शिकायत के बाद भी इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी.

इससे पहले भी आयीं खबरे:

30 अप्रैल 2018- लहरपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करों द्वारा पल्सर गाड़ी पर दो बोरे में मांस लादकर ले जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया था।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना डायल 100 को दी थी, लेकिन थाना प्रभारी ने पहुंचकर डायल 100 पुलिसकर्मियों को वापस भेज दिया। जिसके बाद मांस को खेतों में गड़वा दिया गया।

24 अप्रैल 2018- रामकटोरा थाना क्षेत्र में वजीरनगर-रामकोट मार्ग पर ग्रामीणों ने पशु तस्करों को देर रात पकड़ लिया था।

जिसके बाद मौके से दो तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की शीशा काले गए पांच पशुओं में से एक की मौत हो गई थी।

सीतापुर में पुलिस के शह पर धड़ल्ले से काटी जा रही है गाय

14 दिसम्बर 2017-  बहराइच में पुलिस ने 7 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 15 मवेशी बरामद किये गए है।

ये तस्कर इतने शातिर थे कि इन्होंने गिरफ्तारी करने आई पुलिस टीम की गाड़ी को ठोकर मार उनपर गाडी चढ़ाने तक का प्रयास किया.

जिसके बाद पुलिस ने अपनी जान बचाते हुए इन तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

8 सितम्बर 2014- मिश्रिख के जोधपुर डगरा जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण द्वारा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और गोकशी व पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।

अभियान के दौरान पुलिस ने गोकशी की घटना के मामले में रामकोट थाना क्षेत्र के नवीन चौक के निकट से मुजीब पुत्र कय्यूम निवासी मुहल्ला कजियारा थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया।

3 सितम्बर 2013- कमलापुर थानाध्यक्ष जगदंबा सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के कुर्सी मोड़ पर छापा मार दिया। यहां पुलिस ने पशुओं को ले जा रहे ट्रक संख्या एचआर 55 एम1106 को पकड़ा।

पुलिस ने ट्रक में सवार पशु तस्कर मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम रूपपुर निवासी नाजिम, मौजम पुत्रगण हाजी छेद्दा, कटघर थाना क्षेत्र के ग्राम करुआ निवासी निसार पुत्र रहमत अली, भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाब बाड़ी बस्ती निवासी सद्दाम पुत्र नौफीक उर्फ तौफीक,फागबाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रन्नूपुर निवासी वसीम पुत्र सफी को गिरफ्तार कर लिया।

इससे सवाल उठता हैं कि जब लगातार उसी गाँव में गौमांस तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और आये दिन ऐसी घटनाओं की खबरे आती रहती हैं तो आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती हैं.

Related posts

जंगल मे चारा लेने गई महिला से चार युवकों ने किया गैंग रेप। महिला की मोबाईल से अश्लील वीडियो क्लिपिंग भी बनाई। चारो आरोपी फरार। पीड़िता ने थाने में दी तहरीर। पुलिस जांच में जुटी। थाना स्योहारा के बनोति का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

जंगल मे मिले मृत जानवरों के अवशेष -जानवरों के अवशेष गौवंशों के होने की सूचना।

Desk
2 years ago

बागपत की रमाला थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट की वारदात को देते थे अंजाम, बदमाशों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक तलवार व असलाह किया बरामद, आधादर्जन लूट की वारदातों का किया खुलासा, एएसपी बागपत ने किया खुलासा

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version