उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव का दूसरा चरण आज से शुरू हो चुका है। सपा-भाजपा, कांग्रेस और भाजपा के सभी प्रत्याशियों की साख इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है। मगर बीते दिन चुनाव के पहले एक पार्टी ने सपा को समर्थन देकर सभी का खेल बिगाड़ दिया है।


  • इस पार्टी ने दिया सपा को समर्थन :

    • उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव की सभी पार्टियों ने जोरदार तैयारियां की हुई है।
    • इस चुनाव में खुद सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री प्रचार अभियान में लगे हुए हैं।
    • मगर इस बीच एक पार्टी ने चुनाव लड़ने की जगह सपा प्रत्याशी को अपना खुला समर्थन दे दिया है।
    • मऊ से सपा प्रत्याशी अरशद जमाल को सीपीआई ने अपना समर्थन दे दिया है।
    • सीपीआई के सपा प्रत्याशी को समर्थन के बाद से अन्य दलों में हड़कंप मचा हुआ है।
    • इस पार्टी के सह सचिव का कहना है कि अरशद जमाल की पत्नी ने चेयरमैन रहते हुए काफी वकास कार्यों को कराया हुआ है।
    • साथ ही हमारी पार्टी ने साम्प्रादायिक ताकतों को रोकने के लिए ये कदम उठाया हुआ है।
    • उन्होंने कहा कि साम्प्रादायिक ताकतें लगातार लोगों के बीच ध्रुवीकरण का काम कर रही हैं।
    • सीपीआई के समर्थन के बाद सपा नेता अरशद जमाल ने कहा कि देश भर में हिन्दू-मुसलमान को बांटने की साजिश चल रही है।
    • उन्होंने कहा कि हम ऐसी ताकतों को कभी कामयाब होने नहीं देंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें