उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार 23 जुलाई को CREDAI की ओर से कार्यक्रम(CREDAI program) का आयोजन किया गया था। जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम के लिए इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे।

दीप जलाकर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ(CREDAI program):

  • सूबे की राजधानी लखनऊ में रविवार को CREDAI के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
  • कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया था।
  • कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की थी।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर कार्यक्रम किया।

[ultimate_gallery id=”93072″]

पत्रिका का किया विमोचन(CREDAI program):

  • रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में CREDAI के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
  • साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पत्रिका का भी शुभाराम्भ किया।
  • यह पत्रिका योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के सफ़र पर आधारित है।
  • पत्रिका का शीर्षक ‘The monk who became Chief minister’ रखा गया है।

सीएम योगी ने योजनाओं को पूरा करने की अपील की:

  • सीएम योगी CREDAI के कार्यक्रम में बोल रहे थे।
  • उन्होंने कहा कि CREDAI से अपील योजनाओं को अधूरा न छोड़ें।
  • शहरी क्षेत्र में 22 फीसदी आबादी रहती है जो आज भी कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।
  • सरकाए को आए हुए चार महीने हुए हैं।
  • इस छोटे कार्यकाल में जो अनुभव हुआ उसमे बिल्डर्स और बायर्स की समस्या सामने आई है।
  • विश्वस्नीयता की कसौटी पर खरा उतरना CREDAI के लिए बड़ी चुनौती।
  • सरकार चाहती है अधिक से अधिक आवास बने।
  • सबके लिए आवास, 2020 से पहले लक्ष्य हासिल करने की योजना है।
  • PM आवास योजना के तहत 1 लाख 20 हज़ार और शौचालय योजना के लिए 12 हज़ार रुपए दे रहे हैं।

RIA एक्ट को यूपी में लागू

  • उन्होंने कहा कि केंद्र के RIA एक्ट को यूपी में लागू कर दिया गया है।
  • ज़्यादातर योजनाए नौकरशाही के अकर्मणयता से फेल होती हैं।
  • उन्होंने कहा कि बिजनिस का आधार विश्वास है।
  • हमने अपने लक्ष्य बहुत अच्छे ढंग से निर्धारित किये हैं।
  • शहरी क्षेत्र के लिए आवासीय योजनाओं के लिए 3000 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार 5 साल तक नहीं देगी मान्यता!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें