अंडर-16 पाली उमरीगर ट्राफी खेल चुके आदित्य पाठक को पता नहीं था कि एक दिन उनकी तबियत उनके करियर पर भारी तो पड़ेगी ही उनकी जिंदगी भी खतरे में डाल देगी. साल 2009 से आदित्य पाठक की दोनों किडनी ख़राब है. घरवालों ने सब कुछ बेंचकर उनका इलाज कराया. किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई लेकिन संक्रमण के कारण अब घरवाले समझ नहीं पा रहे हैं कि आदित्य का इलाज कैसे कराया जाये. ऐसे में भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दे चुके क्रिकेटर आर पी सिंह ( RP SINGH) मदद के लिए आगे आये हैं.

आरपी सिंह मदद को आगे आये:

  • ऐसे में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रहे आर पी सिंह मदद के लिए आगे आये हैं.
  • उन्होंने आदित्य के परिवार को अपनी तरफ से आर्थिक मदद दी है.
  • इसके अलावा आर पी सिंह ने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील की है कि इस होनहार खिलाड़ी की मदद के लिए लोग आगे आयें.
  • उन्होंने कहा है कि हर छोटी से छोटी मदद आदित्य की जिंदगी बचाने के काम आ सकती है.
  • आर पी सिंह ने ट्वीट कर बैंक डिटेल साझा किया है ताकि सीधे आदित्य पाठक को मदद पहुंचाई जा सके.
  • बता दें कि 25 वर्षीय आदित्य पाठक कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के लिए अंपायरिंग भी कर चुके हैं.

rp singh

आधा घर बेच हो रहा आदित्य का इलाज:

  • 2009 में आदित्य की किडनी फेल हो गई तब उनके पिता ने अपनी एक किडनी देकर आदित्य की जान बचाई थी.
  • आदित्य के पिता पेशे से फोटोग्राफर हैं और उन्होंने इलाज के लिए अपना आधा घर तक बेंच दिया था.
  • करीब 60 लाख रूपये खर्च होने के बाद भी आदित्य की जान का खतरा टला नहीं है.
  • आर्थिक हालत ख़राब के कारण परिवार के लोग बहुत परेशान और दुःखी हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें